सिरौली के कोरोना संक्रमित युवक के पिता भी निकले कोरोना पॉजिटिव

बरेली। बेटे के पॉजिटिव आने के बाद अब उसके पिता को कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। रविवार को आईवीआरआई से आई रिपोर्ट में इसकी पुष्टि हो गई है परिवार के अन्य सदस्यों की रिपोर्ट नेगेटिव निकली है मरीज को कोविड-19 एल टू अस्पताल एसआरएमएस में भर्ती कराया गया है। शुक्रवार को सिरौली के एक गांव का युवक में कोरोना की पुष्टि हुई थी बताया जा रहा था कि युवक मुंबई से मजदूरी करके अपने गांव पहुंचा था 12 मई को गांव आने पर इसकी जांच की गई थी जिसके बाद युवक मे कोरोना की पुष्टि हुई थी। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसी रात डेरा डालकर डोर टू डोर सर्वे किया जा रहा है। युवक के परिजनों को विभाग ने क्वॉरेंटाइन कर सैंपल लिए थे रविवार को आई रिपोर्ट में सिरौली के युवक के पिता को कोरोना की पुष्टि हुई है। पॉजिटिव मरीज की उम्र 57 वर्ष बताई जा रही है। महकमे के अफसरों ने कोरोना संक्रमित को कोविड-19 एल टू ऐसा रहमत में भर्ती कराया है जिला परिवहन अधिकारी डॉ रंजन गौतम ने बताया कि अभी पता लगाया जा रहा है कि व्यक्ति को अन्य कोई बीमारी तो नहीं है आईवीआरआई से रविवार को 29 सैंपल की जांच मिली है। जिसमें एक पूल रिपोर्ट भी है। रिपोर्ट में केवल एक ही व्यक्ति की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *