सिटी श्मशान भूमि फाटक पर रोड किनारे धंसी ट्राली, टला हादसा

बरेली। अटल सेतु बनने के बाद चौपुला से लेकर किला पुल तक रोड का निर्माण हुआ था लेकिन यह सड़क लोड को बिलकुल सहन नही कर पा रहा है। सिटी श्मशान भूमि के पास रोड किनारे गन्ने से भरी एक ट्राली धस गई है। जिसको देखकर यह माना जा रहा कि रोड डालने के नाम पर खाना पूरी की है। इसी वजह से रोड भारी वाहनों का वजन उठा नही पा रहे है। शहर मे रोडों की मरम्मत का कार्य अभी भी जारी है लेकिन यह रोड ज्यादा दिन नही चल पा रहे है। सेतु निगम के कर्मचारी रोड डालने के नाम पर खाना पूर्ति कर रहे हैं। कई जगहों पर तो रोड पड़ने के कुछ ही महीने बाद ही उखड़ गए। सड़क से बजरी निकलकर गाड़ी के टायरों से दूर-दूर तक फैल रही है। ऐसे रोडों का बीते दिनों हुई बरसात ने और भी बुरा हाल कर दिया है। पानी भरने के कारण रोडो में गड्ढे भी हो गए हैं। पानी भरने की वजह से रोड बैठता जा रहा है और इसी के साथ कमजोर भी हो रहा है। इसी कारण यह सब देखने को मिल रहा है। जिससे श्मशान भूमि के पास गन्ने की ट्राली रोड पर धंस गई। सेतु निगम अगर ऐसे ही रोड डालने मे खानापूर्ति करता रहा तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *