बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच सहूलियत भी बढ़ती जा रही है। जांच का दायरा बढ़ाने के लिए शासन स्तर से सीएचसी को एंटीजन रैपिड किट उपलब्ध करा दिया गया है। सोमवार को आई एंटीजन टेस्ट रिपोर्ट में कस्बे के मोहल्ला साहूकारा के एक किशोर कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। मोहल्ले को हॉटस्पॉट बनाकर ढाई सौ मीटर एरिया को सील कर दिया गया है। मंगलवार को सीएचसी पर 99 लोगों की एंटीजन टेस्ट किट से जांच की गई। जिसमें चार लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। आई जांच रिपोर्ट में एक सीएचसी का चपरासी व गांव खिरका के पति पत्नी सहित उनका एक पुत्र भी पॉजिटिव पाए गए हैं। सीएचसी प्रभारी डॉ संचित शर्मा ने बताया कि मंगलवार को 99 लोगों की जांच की गई। जिसमें 4 लोग पॉजिटिव पाए गए। इन सभी को घर में ही आइसोलेट किया गया है।।
बरेली से कपिल यादव