साहब! विद्युत विभाग अपने चहेतों पर इतनी मेहरबानी क्यों

•विद्युत विभाग विद्युत चेकिंग के दौरान अपने चहेतों पर दिखी मेहरबान
•ऐनवा बाजार में चली विद्युत विभाग की छड़ी
अम्बेडकरनगर,ब्यूरो – जनपद के इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र के ऐनवा बाजार में विद्युत विभाग के अधिशाषी अभियंता टांडा राजेश कुमार के निर्देश पर जेई राम जन्म गौतम के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया गया, दो कनेक्शन के कागजात उपभोक्ता के ना दिखाने पर कनेक्शन काट दिया गया। इसके साथ ही बकाए दारों के कनेक्शन को काटते हुए , लगभग तीन दर्जन से अधिक उपभोक्ताओं के मीटर लगाए गए। वही जनसुनवाई विद्युत बिल जमा केंद्र के बैनर तले विद्युत विभाग के कर्मचारी नदारद रहे। विद्युत विभाग की लापरवाही इस कदर रहा कि उपभोक्ता के बकाया देने के बावजूद भुगतान विद्युत विभाग के कर्मचारी ने जमा नहीं किया। जिसके कारण बाजार में लगभग 3 दर्जन से अधिक विद्युत के कनेक्शन उपभोक्ताओं के कट गए।गौरतलब है कि मध्यांचल विद्युत वितरण खंड टांडा इन दिनों विद्युत विभाग को चोरी को रोकने के लिए रेड मास अभियान चला रहा है। इसके साथ ही राजस्व वसूली बढ़ाए जाने को लेकर विभाग द्वारा जनसुनवाई केंद्र पर बुधवार को उपभोक्ताओं को बुलाया गया। लेकिन जनसुनवाई विद्युत बिल जमा केंद्र पर विद्युत बिल जमा करने को लेकर घपलेबाजी चलती रही। इस घपलेबाजी में विद्युत विभाग से उपभोक्ता हैरान और परेशान हुए। क्योंकि आनन-फानन में आंधी की तरह विद्युत विभाग के कर्मचारी बुधवार कि सुबह ही ऐनवा बाजार पहुंच गई। जिसके बाद व्यापारियों में विद्युत विभाग के कर्मचारियों की आने की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया। जिसे देखो वह विद्युत बिल बकाया जमा करने को लेकर विद्युत विभाग के कर्मचारियों के आगे पीछे टहलता रहा। लेकिन योगी सरकार की विद्युत विभाग कर्मचारी उपभोक्ताओं की एक न सुनी, यह अपनी पीठ थपथपाने के लिए बकाया उपभोक्ता को लेकर कनेक्शन को काट चंप्पत हो गए। जिसे लेकर व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त रहा।ज्ञात हो कि सेवागंज उपकेंद्र से जुड़े विद्युत उपभोक्ता बकाया वसूली को लेकर महरीपुर विद्युत उपकेंद्र के क्षेत्रीय जेई रामजन्म गौतम के नेतृत्व में ऐनवा बाजार में विद्युत चोरी को लेकर अभियान चलाया । वहीं दूसरी तरफ उपभोक्ताओं के मीटर न लगने पर मीटर भी लगाए। हालांकि इस दौरान कई विद्युत उपभोक्ताओं के बीच मीटर लगाने वाले कर्मचारियों से नोकझोंक भी हुई। मीटर लगाने वाले कर्मचारियों को कई जगह मीटर लेकर बेरंग वापस होना पड़ा। वहीं दूसरी तरफ विद्युत बकाया को लेकर 3 दर्जन विद्युत कनेक्शन काट दिए गए। इसके साथ ही दो कनेक्शन अवैध रूप से पाया गया। जिसे कागज दिखाने को लेकर 2 दिन की मोहलत दी गई। इस दौरान कुल सात कनेक्शन चेक किए गए। दो कनेक्शन धारको के विरुद्ध कागज न दिखाने पर लिखा-पढ़ी की गई ।उपभोक्ता बकाया राशि जमा करने को लेकर व्यापारी से लेकर किसान तक हैरान और परेशान दिखे। खैर जो भी हो विद्युत विभाग बुधवार को लूट घसोट में लगा रहा। अपने चहेते के यहां विद्युत बिल जमा केंद्र खुलवाकर अपने मिशन में कामयाब हुए। यही नहीं विद्युत विभाग के कर्मचारी अपनी चहेते के यहां विद्युत बिल कैंप लगाकर वहां पर विद्युत चेकिंग करना मुनासिब नहीं समझा। जबकि चहेते की कई दुकानें किराए पर संचालित की जाती हैं। इसके साथ ही विद्यालय भवन में विद्युत की सप्लाई होती है। आखिर इतनी मेहरबानी अपनी चहेते पर क्यों, यहां कई सवालिया निशान विद्युत विभाग के कर्मचारियों पर छोड़ रही है।
– अखण्ड प्रताप सिंह,ब्यूरो अम्बेडकरनगर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *