वाराणसी/जंसा -जंसा थाना क्षेत्र के दीनदासपुर गाँव में बीती रात एक मकान का दक्षिणी व पश्चिमी कोण रात को अचानक आठ फुट जमीन के अंदर धँस गया जिससे मकान में रखा गृहस्थी का सामान भी मलबे के अंदर दबकर नष्ट हो गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार दीनदासपुर निवासी विवेक सिंह का गाँव से कुछ दूरी पर बगीचे में समरसेबल मशीन लगा है और वही एक छोटा सा मकान बना है और वहाँ खेती बाड़ी होने पर कुछ गृहस्थी का सामान भी रखा गया था जो बीती रात मकान का दक्षिणी व पश्चिमी कोण अचानक धँस जाने से दस क्विंटल गेहू,चौकी-बिस्तरा,बर्तन सहित किसानी का सामान मलबे में दब गया।संयोग अच्छा रहा कि उस समय विवेक का अधियरा(खेती करने वाला)संजू राम अपने घर गांव में खाना खाने चला गया था नही तो किसी बड़ी घटना से इंकार नही किया जा सकता था।मकान धसने की सुचना लगते ही ग्रामीण की भीड़ उमड़ पड़ी लोगो में ईश्वर के प्रति अपार महिमा का गुणगान करते देखा गया की ईश्वर संजू के परिवार को तबाही से बचा लिया।वही विवेक द्वारा बताया गया की सुबह मजदूर द्वारा खुदाई कर सामान व कुछ गेंहूँ को बचाकर बाहर निकाला गया।
रिपोर्ट-:एस के श्रीवास्तव विकास जंसा