साहब! आखिर कैसे रुके गौ कशी का धंधा जब पुलिस ही तस्करो का दे रही है साथ

•इब्राहिमपुर थाने के एक सिपाही के ऊपर जनता उठा रही है उंगली

अंबेडकरनगर,ब्यूरो- जनपद के इब्राहिमपुर थाना अंतर्गत नगर पंचायत इल्तिफातगंज शाहजहां बंजारों की बस्ती में बंजारों का सरदार प्रतिबंधित पशुओं का कारोबार कर रहा है। बताया जाता है कि प्रतिबंधित पशुओं के कारोबार को बढ़ावा देने का काम थाने का अजय यादव नामक सिपाही की मदद से चल रहा है। कुल मिला जुला कर यह कहा जाए कि पुलिस ही करवा रही प्रतिबंधित पशुओं की तस्करी, इसके बावजूद भी आला अधिकारी कार्रवाई से कन्नी काट रहे हैं। वही इस बाबत पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने कहा कि जांच कर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सिपाही की पशु तस्करी में जांच में लिप्त पाया गया तो उस पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र के शाहजौरा मोहल्ले में बंजारों का सरदार चांदी नमक हिस्ट्रीशीटर थाने का रोजाना अवैध प्रतिबंधित पशुओं की तस्करी कर रहा है। सूत्रों की माने तो हल्का सिपाही अजय यादव प्रतिबंधित पशुओं की तस्करी में मोटी रकम की कमाई कर रहा है। यही नहीं हलके के सिपाही के साथ यूपी 100 के सिपाही भी प्रतिबंधित पशुओं को पार कराने में लिप्त देखे जा रहे हैं।
खैर जो भी हो योगी सरकार का फरमान प्रतिबंधित पशुओं पर हवा हवाई इब्राहिमपुर थाने में नजर आ रहा है। क्योंकि कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है। जबकि इससे पहले प्रतिबंधित पशुओं के कारोबार को लेकर सुर्खियों में बंजारों की बस्ती चल चुकी है। इसके बावजूद भी पुलिस कार्रवाई के नाम पर चुप्पी साधे बैठी है। वही इस बाबत मीडिया द्वारा खबर चलाने को लेकर सिपाही ने देख लेने की धमकी शनिवार की देर शाम बापू जय राम वर्मा प्रतिमा नगर पंचायत चौराहे पर स्थित धमकी देता दिखा। सिपाही अपनी धमक बनाने के लिए मीडिया से जुड़े कुछ लोगों के सामने यह बात कही। इस बाबत जब पुलिस अधीक्षक से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मामला गंभीर है। जिस पर जांच कर कारवाई सुनिश्चित की जाएगी।
– अखंड प्रताप सिंह,अंबेडकर नगर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *