बिहार: छपरा जिला के सोनपुर प्रखंड अंतर्गत सैदपुर पंचायत स्थित कसमर गांव में अमरसिंह स्थान के प्रांगण में, मुनेश्वर सहनी के अध्यक्षता में, सारण जिला निषाद विकास संघ के बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में मुख्यरूप से आगामी 15 अक्टूबर 2018 को निषाद विकास संघ के, राष्ट्रीय अध्यक्ष सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी के, निषाद आरक्षण संवाद यात्रा के छपरा आगमन पर, निषाद समुदाय के तरफ भव्य स्वागत करने का निर्णय लिया गया। तथा चार नवम्बर 2018 को पटना के गांधी मैदान में आयोजित निषाद आरक्षण महारैली में छपरा जिला से काफी संख्या में भागीदारी के लिये लोगो को शपथ दिलाई गई ।इस बैठक को सभी वक्ताओं ने सम्बोधित किया। जिसमें मुख्यरूप से प्रो० प्रतिभानु महतो प्रदेश सचिव निषाद विकास संघ, अवधेश कुमार महतो, तेजनरायण महतो अधिवक्ता जिला कार्यकारी अध्यक्ष सारण जिला निषाद विकास संघ, रमेश सहनी प्रदेश सचिव निषाद विकास संघ, श्यामबिहारी महतो, सत्यनरायण महतो अध्यक्ष निषाद विकास संघ गड़खा, सरोज कुमार प्रखण्ड उपाध्यक्ष गड़खा,ऋषभ सहनी ने संबोधित किया।इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में महिलाएं एवं पुरुष मौजूद थी।
-गोपाल साहनी, ब्यूरोचीफ – छपरा(बिहार)