बरेली/ फतेहगंज पश्चिमी-हर साल की तरह इस साल भी यहाँ से साबरी झंडा सदर शेखू साबरी के नेतृत्व में गुरुवार की सुबह 7:00 बजे शहनाई मैरिज हॉल से पैदल कलियर शरीफ को रवाना हुआ जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल थे।यह झंडा 29 तारीख को कलियर शरीफ मजार पर पेस होगा उसके बाद आगाज होगा। झंडे के साथ पैदल काफिले में शेखू साबरी शाहिद साबरी राशिद साबरी शकिर साबरी मुबारक साबरी फहीम साबरी अनीस साबरी आसिफ साबरी सहित अन्य लोग कलियर शरीफ को रवाना हुए हैं।
– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट