बरेली। रविवार को शहर मे स्थित मधुबन टॉकीज के पास लगने वाली साप्ताहिक बाजार मे नगर निगम की टीम ने सामान हटाना शुरू किया तो दुकानदार टीम के विरुद्ध लामबंद हो गए और टीम के साथ तीखी नोकझोंक हुई। मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में हाथापाई की नौबत आ गई। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने दुकानदारों को समझा-बुझाकर हालात को संभाला। इस दौरान बाजार आए लोगों मे भगदड़ मच गई। दुकानदार सामान समेट कर भागने लगे। टीम ने कई दुकानों का सामान जब्त भी कर लिया। टीम के जाने के बाद रोड के किनारे को छोड़कर टाकीज के अंदर बड़ी संख्या में दुकाने फिर लग गई। इस बार दुकानदार आधा सामान लेकर ही आए, जिससे कि अगर निगम की टीम आए तो उन्हें हटाने में कोई दिक्कत न हो। नगर निगम की प्रवर्तन टीम कई बार साप्ताहिक बाजार नही लगाने की चेतावनी भी दे चुकी है। कई बार अभियान चलाकर दुकानों को हटाने के साथ ही सामान भी जब्त किया गया है। बावजूद इसके दुकानदार मानने को तैयार नही हैं। इससे आवागमन में दिक्कत होती है। करीब में ही सेटेलाइट चौराहा होने के चलते कई बार तो यहां घंटों जाम लगा रहता है। चेतावनी के बाद भी दुकानदार आधी सड़क तक अतिक्रमण कर लेते है। अवैध रूप से लगने वाली दुकानों को लेकर पूर्व उपसभापति छंगामल मौर्य ने बीते दिनों मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की थी। इसके बाद निगम की ओर से इसे हटाने की तैयारी की गई। रविवार को अतिक्रमण दस्ता प्रभारी जयपाल सिंह पटेल प्रवर्तन दल के साथ पहुंचे और अवैध बाजार को हटाकर सामान जब्त कर लिया।।
बरेली से कपिल यादव