बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। कस्बे मे प्रशासन का साप्ताहिक बंदी का कोई असर नहीं दिख रहा है। कुछ दुकानदार साप्ताहिक बंदी के दिन सरकारी फरमान को ठेंगा दिखाते हुए अपनी दुकाने खुली दिखाई दी। व्यापारियों की अपील को भी दुकानदारों ने अनसुनी कर दी। साप्ताहिक बंदी का पूर्ण पालन कराने में पुलिस प्रशासन की व्यवस्था भी विधानसभा चुनाव के चलते ढीली रही। कुछ ऐसा ही नजारा शुक्रवार को साप्ताहिक बंदी के दौरान कस्बे के बाजारों मे देखने को मिला। इनमे कुछ दुकानें खुली हुई थी। जिन पर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन किया जा रहा था। बीते शुक्रवार को फतेहगज पश्चिमी मे अधिकांश बाजार बंद रहा परन्तु हर वार की तरह कस्बे की मुख्य पांच दुकानदारो ने किसी के भी आदेश मानने से इंकार कर दिया और पूरी दुकान समेत बाहर तक फड़ लगाकर बैठे रहे। जिससे नगर पंचायत फतेहगज पश्चिमी व्हाट्सएप ग्रुप समेत कई ग्रुपो व फेसवुक पर उन पांच दुकानदारो के फोटो अन्य दुकानदारो ने अपलोड कर दिए जो जिले के लिए प्रशासनिक व श्रम विभाग के अधिकारियों तक पहुंच गए। जिससे उन पर कार्यवाही की तलवार लटक गई है। श्रम विभाग के अधिकारियों ने विधानसभा चुनाव बाद कार्यवाही करने की चेतावनी दी थी मगर हर वार की तरह कुछ दुकानदार नही माने। जिसमे अनमोल गारमेंट, केशव बस्त्र भंडार, अजय विजय गुप्ता, विजय भारद्वाज समेत स्टेशन शाही रोड का पूरा बाजार शुक्रवार को भी खुला रहा। व्यापार मंडल के पदाधिकारीयो ने भी ऐसे दुकानदारो का पूर्ण बहिष्कार कर उनके खिलाफ कार्यवाही होने पर किसी भी मदद से साफ इंकार कर दिया।।
बरेली से कपिल यादव