साइवर कैफों पर पड़े आरपीएफ के छापों से मचा हडकंप

आजमगढ। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के कस्बे के मुख्य बाजार में स्थित साइबर कैफे की कई दुकानों पर सोमवार को आरपीएफ प्रभारी मिर्जा राशिद बेग के नेतृत्व में टीम ने द्वारा छापा मारी कर तीन दुकानों से तीन लोगों को उपकरण सहित हिरासत में लिया। रेलवे पुलिस द्वारा अचानक की गई इस कार्यवाही से पूरे नगर सहित आस पास के इलाकों में हड़कंम्प मच गया। विदित हो कि कस्बे में संचलित साइबर कैफे द्वारा रेड मिर्ची साफ्टवेयर को हैक करके रेलवे आरक्षण टिकट तथा तत्काल टिकट निकाले जाने और डबल ,ट्रिपल रेट पर ग्राहकों को बेचे जाने का खेल लम्बे समय से चल रहा था। जिसको संज्ञान में लेते हुए सोमवार को जनपद के आरपीरफ प्रभारी मिर्जा राशिद बेग के नेतृत्व में आरपीरफ की टीम सहित भारी संख्या में स्थानीय पुलिस ने कस्बे की तीन दुकानों पर छापेमारी किया। पहले फ़ोर्स ने गल्ला मण्डी स्थित राजू चौरसिया की दुकान पर छापेमारी किया तो दुकान संचालक फरार हो गया। इसके बाद हक सर्विसेज नामक दुकान के संचालक को छापेमारी कर उपकरणों की जांच करते हुए संचालक के पास से 13,680 रूपये नगद,कम्प्यूटर,लैपटॉप,प्रिंटर,मेन डायरी तथा बगल की दुकान के संचालक सहित दो दुकानों के संचालकों को हिरासत में लेकर पुलिस जिला मुख्यालय चली गयी। रेलवे विभाग का आरोप है कि यह लोग रेडमिर्ची नामक साफ्टवेयर से रेलवे की वेबसाइट हैक कर और फर्जी आई डी बनाकर रेलवे के आरक्षण व तत्काल टिकटों को निकालकर ग्राहकों को दूने व तीन गूने रेट में बेचते हैं जोकि पूरी तरह अवैध है। छापेमारी टीम के सदस्यों में मुख्य रूप से प्रभारी निरीक्षक मिर्जा राशिद बेग, बृजभूषण राय, हरिराम यादव, राजधारी, कप्तान सिंह,अखिलेश सिंह, विमल दूबे आदि सहित दर्जनों की संख्या में रेलवे पुलिस के अलावा स्थानीय पुलिस मौजूद रही।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *