बरेली। जनपद मे साधन सहकारी समितियों पर अब तक इफको और कृभको की ही डीएपी, यूरिया वितरित होती आई है लेकिन पिछले डेढ़ माह से इफको की डीएपी नही आ रही है। जिले की सभी सहकारी समितियां खाली हो गई हैं। गेहूं की बोआई प्रभावित है। इससे साधन सहकारी संघ ने निजी कंपनियों से डीएपी खरीद शुरू कर दी है। सोमवार को पीपीएल कंपनी की 152 टन डीएपी खरीदी गई। उसे आंवला तहसील क्षेत्र की करीब आठ समितियों पर भेज दिया गया। एआर कोऑपरेटिव बृजेश सिंह परिहार ने बताया कि सोमवार रात तक एनएफएल कंपनी की 343 टन और आईपीएल कंपनी की 180 टन डीएपी आ रही है। उसे बहेड़ी और फरीदपुर समेत अन्य तहसील क्षेत्र मे भेज दिया जाएगा। वही मंगलवार की सुबह कई समितियों पर डीएपी लेने के लिए किसानों की भीड़ पहुंच गई। कुछ समितियों पर धक्कामुक्की भी देखने को मिली। किसानों में मारपीट की नौबत तक आ गई। सुबह 11 बजे तक सचिव के न पहुंचने पर किसानों ने हंगामा भी किया। विकास खंड भदपुरा की सुनौर देशनगर साधन सहकारी समिति पर भारी भीड़ उमड़ी। एआर कोऑपरेटिव ने बताया कि इफको की डीएपी भी आने का अनुमान है। बताया जा रहा है कि इसकी रैक लग गई है। संभवत: चार-पांच दिन मे करीब 1300 टन डीएपी उपलब्ध हो जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव