बरेली। ससुराल जा रहे मजदूर को तेज रफ्तार सामने से आ रही कार ने टक्कर मारकर कुचल दिया। अस्पताल में इलाज के दौरान मजदूर की मौत हो गई। मजदूर के घर में कोहराम मचा हुआ है। आपको बता दें कि पीलीभीत के बिलसंडा के पहाड़गंज के तशरीफ अली (22) भट्टे पर मजदूरी करके घर का गुजारा करते थे। रविवार को तशरीफ बाइक से अपनी पत्नी को बुलाने ससुराल सोरिया जा रहे थे। उनकी बाइक बरेली बीसलपुर रोड पर भुता से पहले पढोली गांव के सामने से निकल रही थी। इसी दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने तशरीफ अली की बाइक में टक्कर मार दी। वह सड़क पर जा गिरे। कार उन्हें कुचलते हुए निकल गई। हादसे के बाद लोगों ने कार को घेर लिया। जिसके बाद ड्राइवर कार छोड़कर फरार हो गया। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने एंबुलेंस से तशरीफ को अस्पताल भेजा। अस्पताल मे इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने तशरीफ का शव पोस्टमार्टम को भेजा। तशरीफ की एक साल पहले शादी हुई थी। परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है।।
बरेली से कपिल यादव