ग़ाज़ीपुर – ताडीघाट रेलवे स्टेशन परिसर मे शुक्रवार सुबह नीम का बहुत पुराना विशालकाय पेड सवारियों से भरे एक टैम्पो पर अचानक तेज आवाज के साथ गिर गया।इस हादसे में चालक कमलेश सिंह समेत उमेश,रणधीर निवासी बहलोलपुर थाना सुहवल को हल्की चोटें आई।अन्य सभी यात्री किसी तरह कूद कर अपनी जान बचाने में सफल रहे ।जहां इस घटना में टैम्पो पूरी तरह से चकनाचूर हो गया। इस घटना के बाद पूरे स्टेशन परिसर में मची अफरातफरी मच गई। काफी प्रयास के बाद भी पेड के नीचे से टैम्पो को निकाला नहीं जा सका ।वहीं दूसरी तरफ इसके चलते हल्की चोट से घायल तीन लोगों का निजी चिकित्सक के यहाँ इलाज कराया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सुबह ट्रेन आने से पहले टैम्पो वाले स्टेशन के बगल में टैम्पो लगा कर सवारियों के इंतजार कर रहे थे।लोगों ने बताया कि यह तो संयोग रहा कि बहुत से टैंम्पों सवारी लेकर वहाँ से जा चुके थे ।साथ ही अन्य पैदल आम राहगीर अपने-अपने गंन्तवयो की तरफ जा रहे थे दुकानदार अपनी दूकानदारी में व्यस्त थे ।इसी दौरान उक्त टैंम्पों चालक सवारियों को लेकर जाने की तैयारी कर रहा था तभी अचानक लोग कुछ समझ पाते स्टेशन के ठीक बगल में खड़ा नीम का विशालकाय पेड तेज आवाज के साथ सवारियों से भरे टैम्पो के उपर गिर गया ।इसके बाद तो पूरे परिसर में अफरातफरी का माहौल व्याप्त हो गया।
गाजीपुर से प्रदीप दुबे की रिपोर्ट