बरेली। कस्बा शेरगढ़ में रस्तोगी मार्केट में मंगलवार को दिनदहाड़े सर्राफ की दुकान में हुई लूट के मामले में शुक्रवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया है। लूट का मास्टरमाइंड सर्राफ का पड़ोसी दुकानदार निकला। पुलिस ने एक नाबालिग समेत चार लुटेरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे में से लूटी हुई चांदी बरामद कर ली है। इस दौरान लुटेरों के पास से पुलिस ने 315 बोर के दो तमंचे, कारतूस, एक चाकू और लूट मे इस्तेमाल की गई मोटर साइकिल भी बरामद कर ली है। आपको बता दें कि शेरगढ़ के डूंगरपुर रस्तोगी मार्केट में सर्राफ से लूट फिल्मी अंदाज में की गई। आरोपितों ने जिस तमंचे के बल पर सर्राफ को डरा-धमका कर लूट की, उस तमंचे में गोली थी ही नहीं। वारदात को जब आरोपित अंजाम देने पहुंचे तो कारतूस रखना ही भूल गए थे। बावजूद दुस्साहस इस कदर बढ़ा हुआ था कि लूट की घटना को अंजाम दे दिया। चार आरोपितों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था जिसमें से एक नाबालिग है। इसी नाबालिग ने पूरा प्लान बनाया था। मामला 19 जनवरी को शेरगढ़ के डूंगरपुर रस्तोगी मार्केट मैं सर्राफ सेवाराम गंगवार की श्री ज्वेलर्स नाम की दुकान पर लूट हुई थी। जिसमें लूट के आरोपी चांदी के करीब 1 किलो 385 ग्राम के आभूषण लूट ले गए थे। पकड़े गए आरोपियों से जब कड़ाई से पूछताछ हुई तो सामने आया कि सभी पर कर्ज था। सबसे ज्यादा कर्ज फिरोज खान पर पचास हजार बकाया थे। चारों की खूब दोस्ती थी। फरमान सर्राफ की दुकान की बगल में ही परचून की दुकान चलाता था। नाबालिग ने कर्जा खत्म करने के लिए सर्राफ की दुकान लूटने का प्लान बनाया। जिस पर सभी लोग राजी हो गए। इसके बाद 19 जनवरी को फरमान रेकी करता रहा जैसे ही मार्केट में सन्नाटा हुआ। फरमान ने तीनाें को जानकारी दी। उसके बाद तीनों दुकान पर आ गए एक आरोपी बाइक पर बैठा रहा। इधर नाबालिग और आमिर ने सर्राफ पर तमंचा तान दिया और बैग में सामान भर लिया। जल्दी में एक बार में जो सामान हाथ आया उसी को भरकर बाइक से भाग गए। पकड़े गए चारों आरोपित मे शेरगढ़ के वार्ड नंबर 3 के फिरोज खान, वार्ड नंबर एक के आमिर खान व फरमान को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है। नाबालिग को कोर्ट में पेश किया जाएगा। आरोपितों के पास से पुलिस ने दो तमंचे, बाइक व लूट में प्रयोग की गई बाइक के साथ लूटा गया सामान भी बरामद कर लिया है। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने प्रेस कांफ्रेंस कर घटना का खुलासा किया।।
बरेली से कपिल यादव