सर्राफ व्यापारी की हत्या के बाद 20 लाख के गहने व 10 लाख नगदी लूटी, मचा हड़कंप

बहेड़ी, बरेली। जिले की तहसील बहेड़ी के रामलीला मोहल्ले मे बुधवार की रात सर्राफ कारोबारी की लूट की घटना को अंजाम देने आए बदमाशों ने गला दबाकर हत्या कर दी। जिसमे 20 लाख के गहने और करीब 10 लाख नकदी की बात बताई जा रही है। घटना की जानकारी जैसे ही लोगों को लगी तो हड़कंप मच गया। बुधवार की देर रात करीब एक बजे सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। व्यापारी के गले पर किसी कपड़े से गला घोंटने के निशान दिखाई दे रहे है। जिसकी वजह से गला दबाकर हत्या की आंशका जाहिर की जा रही है। जानकारी के मुताबिक थाना बहेड़ी क्षेत्र के रामलीला की तंग लगी मोहल्ले के रहने वाले 48 वर्षीय विनय महाजन उर्फ राजू सोने चांदी के कारोबार से जुड़े थे। उनकी शादी नही होने की वजह से वह घर मे अकेले ही रहते थे। राजू से छोटा भाई अनूप अपने परिवार के साथ सरकस गांव मे रहता था। जबकि सबसे छोटा भाई गोपी शाहजहांपुर के तिलहर में अपनी पत्नी और मां के साथ रहता था। जब राजू के मर्डर की सूचना दोनो भाईयों को लगी तो वह रात में ही मौके पर पहुंच गए। बुधवार को बहेड़ी मे बाजार बंद रहता था। रात मे करीब 12.30 बजे राजू का पड़ोंसी रिंकू एक शादी से लौट रहा था। घर के करीब आकर उसने देखा कि विनय उर्फ राजू के घर का दरवाजा देर रात भी खुला हुआ था और घर में लाइटें जल रही थी। इस पर उन्होंने पहले तो राजू को आवाज लगाई मगर कोई जबाव नहीं मिला। इस पर रिंकू ने राजू के भाईयों को इसकी सूचना दे दी। जब राजू का मंझला भाई मौके पर पहुंचा और घर में घुसकर देखा तो राजू का शव बिस्तर पर पड़ा हुआ था। इसके बाद करीब रात एक बजे पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस के मुताबिक राजू के गले पर कपड़े से गला खींचने के निशान के साथ कुछ खरोच के निशान भी थे। जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि पहले राजू के साथ हाथापाई हुई बाद मे उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गई। चूंकि जब तक पुलिस पहुंची उसका शव अकड़ चुका था। इससे यह भी अंदाजा लगाया जा रहा है कि राजू की हत्या सरेशाम ही की गई थी। बहराहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण का कहना है कि मृतक के भाई की ओर से तहरीर दी गई है। जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस की जांच पड़ताल में किसी एक परिचित का नाम सामने आ रहा है। पुलिस आगे की जांच पड़ताल में जुटी है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *