आजमगढ़- कुछ वर्षों के भीतर धनकुबेर बनने वालों पर एक बार इनकम टैक्स विभाग की नज़रें टेढ़ी हो गयी हैं। आजमगढ़ शहर के पुरानी कोतवाली क्षेत्र स्थित सराफा मंडी में आज दिन में आयकर विभाग की अलग अलग टीमों ने 3 ज्वेलर्स शोरूम पर छापेमारी की जिसको लेकर कारोबारियों में हड़कंप मच गया। लोगों की भीड़ जुटने पर टीम ने सर्वे की बात कही। इस दौरान पुलिस फोर्स भी मौजूद रही। करीब पांच घंटे तक संघन जांच के बाद टीम ने कई दस्तावेजों को अपने कब्जे में ले लिया। हालांकि किसी भी इनकम टैक्स अधिकारी ने मीडिया से कार्रवाई को लेकर कोई भी बयान नहीं दिया वहीं सराफा कारोबारी संघ के स्थानीय अध्यक्ष के अनुसार जब व्यापारी लोग पहुंचे तो टीम ने पुरानी कोतवाली स्थित रामेश्वर सराफ़ और मातबरगंज में संस्कार शोरूम पर सर्वे किये जाने की बात कह कर सभी को बाहर जाने को कहा और कार्रवाई को जारी रख कर कुछ घंटों में चले जाने का दावा किया हैं।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़