राजस्थान/सादड़ी- विद्या भारती से प्रेरित सरस्वती विद्या मंदिर सादड़ी में हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में संकुल स्तर पर बौद्विक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ व्यवस्थापक नारायण मालवीय ने माँ भारती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान व्यवस्थापक मालवीय ने राष्ट्रीय भाषा हिन्दी की प्रासंगिकता बताई।
बौद्विक प्रतियोगिता के अंतर्गत लिखित व मौखिक प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।जिसमें सुलेख श्रुत लेख, चित्रकला प्रतियोगिता, अखण्ड भारत मानचित्र, कहानी लेखन, कविता लेखन,गीत चौपाई, विचार प्रस्तुतिकरण, संस्कृत एकांकी,वंदना वन्देमातरम, कंठ वादन, हारमोनियम, ढोलक तबला, सुभाषित इत्यादि प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों को समापन समारोह में निर्णायक मण्डल व अतिथि प्रभुदास वैरागी, देवाराम मोदी, चेतन त्रिवेदी, दिनेश त्रिवेदी के द्वारा प्रशस्ति पत्र, पुरुस्कार देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में आदर्श विद्या मंदिर खिंवाड़ा,देसूरी,घाणेराव, सादड़ी,मुंडारा के भैया बहिन की सहभागिता रही।
इस अवसर पर देवाराम मोदी ने कहा कि स्वभाषा राष्ट्र की उन्नति के लिए प्रथम सीढ़ी है। जब प्रत्येक व्यक्ति स्वभाषा हिन्दी को प्राथमिकता देंगे। तब जाकर राष्ट्र का नवनिर्माण सम्भव हो सकेगा।
इस दौरान प्रवीण राठौड़ ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
प्रधानाचार्य सुरेश मालवीय ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम में आचार्य मांगीलाल लूणिया, पोकरलाल,भुवनेश ने विभिन्न व्यवस्थाओ को संभाला।
पाली से पत्रकार दिनेश लूणिया