मध्यप्रदेश/तेन्दूखेड़ा – तेजगढ़ के पतलोनी के हाईस्कूल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें स्कूल के प्राचार्य केएल चौकसे द्वारा स्कूली बच्चों का स्वस्थ परीक्षण कराया गया साथ ही पतलोनी सरपंच की मौजूदगी में छात्र छात्राओं को साइकिल वितरीत का कार्यक्रम हुआ जिसमें आज स्कूल प्राचार्य ने ग्राम के सरपंच उदेत अहिरवार और स्कूली स्टाप की मौजूदगी में छात्र छात्राओं को निःशुल्क साइकिल वितरित की वहीं स्वस्थ विभाग की टीम भी पतलोनी ग्राम पहुचकर आज स्कूल के छात्र छात्राओं का स्वस्थ परीक्षण किया जिसके संबंध में जानकारी देते हुए प्राचार्य केएल चौकसे ने बताया कि आज पतलोनी हाईस्कूल में 15 साइकिलों का छात्र छात्राओं को सरपंच और स्कूल स्टाप की मौजूदगी में बितरण की गई साथ ही तेन्दूखेड़ा स्वास्थ्य विभाग की ए एन एम द्वारा स्कूल परिषद में एक स्वस्थ परीक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें लगभग पांच सौ छात्र छात्राओं के खसरा और रुबेला का टीका लगाया गया है जिसमें आज हाईस्कूल पतलोनी में निःशुल्क साइकिल वितरण के अंतर्गत सुनवाही से आने वाले छात्र छात्राओं की उपस्थित जवाहर सिंह ठाकुर मंगल सिंह ठाकुर महेंद्र सिंह ठाकुर शाला प्रबंधन एवं विकास समिति सदस्य केएल चौकसे प्राचार्य उदेश प्रसाद सरपंच द्वारा साइकिल वितरित की गई।इस अवसर पर सीताराम परस्ते फागू सिंह मरावी राकेश भट्ट बाबूलाल श्री सिंह तेकाम नर्मदा झारिया तरवर सिंह रॉयल सिघंई शिक्षकों की उपस्थिति रही साइकिल प्राप्त होने पर बच्चों में खुशी का संचार हुआ है।
– विशाल रजक मध्यप्रदेश