राजस्थान-सादड़ी| सरदार वल्लभ भाई पटेल आधुनिक भारत के निर्माता थे। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम व देशी रियासतों के भारत में विलय में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। हमआज उनके सपनों का एक भारत श्रेष्ठ भारत बनाने व राष्ट्रीय एकता का संकल्प लें। उक्त उदगार प्रधानाचार्य विजय सिंह माली ने स्थानीय श्रीधनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी में आयोजित राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह में व्यक्त किए।
प्रधानाचार्य माली ने कहा कि सरदार पटेल के नेतृत्व में हुए खेड़ा व बारदोली किसान सत्याग्रह आज भी प्रेरणा स्रोत है। सरदार पटेल के कार्य व विचार अनुकरणीय है। सरस्वती पूजन व सरदार पटेल की तस्वीर पर माल्यार्पण से प्रारम्भ हुए समारोह में स्नेहलता गोस्वामी प्रकाश परमार मधु गोस्वामी ने भी सरदार पटेल के जीवन पर प्रकाश डाला व प्रेरक प्रसंग सुनाए।इस अवसर पर सुशीला सोनी सरस्वती पालीवाल कविता कंवर व मनीषा ओझा के निर्देशन में भाषण निबंध कविता वचार्ट निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं को प्रधानाचार्य विजय सिंह माली के करकमलों से सम्मानित किया गया। विद्यालय स्टाफ व बालिकाओं ने सरदार पटेल की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किए व राष्ट्रीय एकता की शपथ ली।इस अवसर पर रमेश सिंह राजपुरोहित मोहनलाल रमेश कुमार वछेटा शकुंतला जैन नरेन्द्र बोहरा हरीश कुमार पुरोषतम समेत समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।मंच संचालन प्रकाश सिसोदिया ने किया।
पत्रकार दिनेश लूणिया सादड़ी