बरेली। तृतीय वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल बुखारा कैंप द्वारा वाहिनी परिसर में शनिवार को सरदार वल्लभभाई पटेल की 145वी जयंती अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें वाहिनी के समस्त अधिकारीगण अधीनस्थ अधिकारी एवं हिमवीर जवानों द्वारा भाग लिया गया। कार्यक्रम में जीएन चोई सेनानी स्टाफ क्षेत्रीय मुख्यालय बरेली द्वारा सरदार बल्लभ भाई पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। साथ ही एकता दिवस के अवसर पर शपथ भी ग्रहण कराई गई। कार्यक्रम के अंत में सेनानी स्टाफ जीएन चोई द्वारा संदेश दिया गया कि राष्ट्रीय एकता दिवस हमारे राष्ट्र की एकता को दर्शाता है और हम सभी देशवासियों को एक दूसरे के प्रति एकीकरण की भावना से विभिन्न धर्मों, जातियों एवं सामाजिक अखंडता को बनाए रखने का संकल्प लेना चाहिए। इस अवसर पर सेनानी उप सेनानी कुलदीप सिंह गोसाई, प्रभारी कमान अधिकारी तृतीय वाहिनी व वाहिनी के समस्त अधिकारीगण, अधीनस्थ अधिकारी एवं हिमवीर जवान उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव