सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों पर गैंगस्टर लगाएं: डीएम

*समाधान दिवस राजातालाब में दिया सख्त निर्देश
*छोटे मामलों को शीघ्र मौके पर ही खत्म कराकर दोषी के खिलाफ करें कारवाई

वाराणसी/सेवापुरी – संपूर्ण समाधान दिवस में राजातालाब तहसील पर अधिकारियों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी वाराणसी ने कहा कि सरकारी भूमि पर कब्जा करने वालों के ऊपर गैंगस्टर लगाएं। कहां की यदि सरकारी भूमि व संपत्ति पर ग्राम प्रधान कब्जा करता है तो उसे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसकी प्रधानी को खत्म किया जाएगा।जिलाधिकारी ने पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों व राजस्व विभाग के अधिकारियों से कहा कि भूमि विवाद को तुरंत मौके पर ही समाप्त कराया जाना चाहिए और इसमें शामिल लोगों के ऊपर कठोर कानूनी कार्रवाई भी होनी चाहिए।कहा की उन्होंने समीक्षा के दौरान पाया कि वाराणसी के तीनों तहसील में खड़ंजा सरकारी संपत्ति पर कब्जा गरीबों,ग्रामीणों के भूमि पर जबरन कब्जा किए जाने, सड़कों पर अतिक्रमण किए जाने का मामला अधिकतर आया है।कहा कि किसी को भी कानून तोड़ने की इजाजत नहीं जाए दी जाएगी।अराजक व गुंडों के खिलाफ अभियान चलाकर उन्हें निरुद्ध किया जाएगा। जिलाधिकारी ने जंसा सेवापुरी विकास खंड से आने वाली समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए त्वरित रूप से निस्तारित करने का आदेश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि अधिकतर मामले भूमि से जुड़े होते हैं भूमि संबंधी समस्या आते ही उसका नियंत्रण किया जाए तो अपराध की घटनाएं कम हो जाएंगी।जिलाधिकारी के समक्ष गंगापुर के बिहारी सेठ ने कई पात्र लाभार्थियों के साथ आवेदन पत्र दिया।बताया कि वहां पर अपात्रों को आवास दे दिए गए हैं जबकि पात्र अभी आवास से दूर है। जिलाधिकारी ने मामले को संज्ञान में लेकर कहा कि मामला उनकी जानकारी में है और कार्रवाई चल रही है। रूपापुर के प्रधान द्वारा बंजर भूमि पर धान रोपे जाने के मामले को संज्ञान में लेकर तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश मिर्जामुराद के थानाध्यक्ष को दिया। ठठरा में आवंटन भूमि पर जबरन कब्जा किए जाने एवं शिवपुर में सरकारी भूमि पर अतिक्रमण किए जाने कि शिकायत यहां पहुंचे कई फरियादियों ने की ।कपसेठी के बेलवा गांव के लोगों ने रास्ते पर अवैध कब्जा किए जाने तो बीरभानपुर की वनवासी महिलाओं ने अपने को आवास दिए जाने की मांग की।देईपुर में चौरा माता मंदिर पर गांव के ही महिला द्वारा कब्जा किए जाने की शिकायत मिली तो सेवापुरी के सकलपुर से कुटुंब रजिस्टर की नकल सेवापुरी के पंचायत विभाग द्वारा दो महीने बाद भी न दिए जाने की शिकायत जिलाधिकारी के सामनेआई । शहावाबाद के प्रधान गोपाल यादव ने शिकायत की कि उनके गांव का नक्शा ही गायब हो गया है।लेखपाल से द्वारा बार-बार नक्शा मांगने पर भी न तो नक्शा मिलता है और ना ही उसकी नकल मिलती है। काशीपुर जंसा की धनपत्ती देवी ने बताया की गांव में उनकी भूमि पर अवैध लोगों ने कब्जा कर लिया है। खसरा,खतौनी में उनके नाम के बावजूद भी उसकी उनकी भूमि पर दूसरे लोग खेती कर रहे हैं।बांदीपुर की शैलकुमारी ने शिकायत की कि 5 साल पहले उनकी बेटे को घर से दिल्ली पुलिस उठाकर ले गई थी उसके बाद से आज तक उसके बेटे का पता नहीं चल सका है।दूसरी तरफ उसकी भूमि पर गांव वाले जबरन कब्जा कर रहे हैं। राजातालाब तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सर्वजीत भारद्वाज ने एक प्रतिनिधिमंडल के साथ जिलाधिकारी से मुलाकात कर तहसील परिसर में खराब पड़े शौचालय व पेयजल की व्यवस्था को लेकर ज्ञापन दिया।बोतल में गंदा पानी लेकर पहुंचे अधिवक्ताओं ने कहा कि अधिवक्ता व फरियादी को तहसील परिसर में स्वच्छ पानी तक नहीं मिल पा रहा है। जिलाधिकारी ने अधिवक्ताओं को आश्वस्त किया कि उनके लिए बेहतर शौचालय और उत्तम पेयजल की व्यवस्था जल्द सुलभ होगी। संपूर्ण समाधान दिवस में जनपद के समस्त विभागों के अधिकारी ,पुलिस के उच्च अधिकारी के साथ ही वन विभाग शिक्षा विभाग स्वास्थय विभाग के लोग उपस्थित थे।

रिपोर्टर-:कमलेश गुप्ता रोहनिया वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।