सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर 158 लोगों की समस्याओं को अधिकारियों ने सुना

  • मौके पर 15 समस्याओं को निस्तारित किया

आजमगढ़- सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर आज158 लोगो की समस्याओं को
मण्डलायुक्त जगत राज, डीआईजी विजय भूषण, जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक रवि शंकर छवि, सीडीओ कमलेश कुमार सिंह ने तहसील निज़ामाबाद के मीटिंग हाल में आयोजित सम्पूर्ण समाधान में सुना तथा मौके पर 15 समस्याओं को निस्तारित भी किया।
प्राप्त प्रार्थना पत्रों में सबसे अधिक 99 मामले राजस्व विभाग के, 28 पुलिस विभाग के, 14 विकास विभाग के तथा 17 अन्य विभागों से सम्बन्धित थे। निस्तारित मामलों में सभी 15 मामले राजस्व विभाग से सम्बन्धित थे। वही मौके पर बिना कोई सूचना के गायब जिला कृृषि अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला सेवा योजन अधिकारी, सहायक निदेशक मत्स्य, अधिशासी अभियन्ता जल निगम, सेवा अभियन्ता यूपी एग्रो उपस्थित नहीं थे, जिस पर मण्डलायुक्त जगत राज ने निर्देश दिया कि जो अधिकारी बिना पूर्व सूचना दिए अनुपस्थित हैं उनका एक दिन का वेतन काटने का आदेश दिए।
वही मण्डलायुक्त के पास कस्बा निजामाबाद के ऐतिहासिक गुरूद्वारे के जत्थेदार सतनाम सिंह ने प्रार्थना पत्र प्रस्तुत करते हुए बताया कि गुरूद्वारे की जमीन पर लेखपाल द्वारा अवैध कब्जा कर निर्माण कार्य करा लिया गया है। इस पर मण्डलायुक्त ने तत्काल राजस्व एवं पुलिस विभाग की टीम गठित करते मौके पर भेजकर कार्यवाही करने तथा लेखपाल की भूमिका की जाॅंच कराकर कार्यवाही का निर्देश दिया।
वही ग्राम बघौरा ईनामपुर की ग्राम प्रधान सोना देवी ने प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उनके गांव में पोखरी, घूरा, गडढे आदि की जमीन पर लोगों द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया है, जिसकी पैमाइश करा कर उन जमीनों को अतिक्रमण मुक्त कराया जाय। इस पर मण्डलायुक्त ने उपजिलाधिकारी निजामाबाद को निर्देश दिया कि संयुक्त टीम भेजकर पैमाइश कराई जाय तथा अतिक्रमण को हटाया जाय।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर ग्राम प्यारेपुर निवासी पूर्व आर्मी सूबेदार श्याम बिहारी यादव ने इस आशय का प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया कि कुछ लोगों द्वारा फ्राड करके गांव सभा की जमीन का पट्टा करा लिया गया है। इस पर मण्डलायुक्त ने उपजिलाधिकारी को निर्देशित किया।
ग्राम फरीदपुर के पुनवासी ने मण्डलायुक्त को बताया कि उनकी जमीन पर कुछ लोगों द्वारा अवैध कब्जा कर लिया गया है, जबकि ग्राम तिग्गीपुर निवासी मुन्नीलाल ने अपना प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि कुछ लोगों द्वारा उनकी जमीन की पैमाइश नहीं होने दी जा रही है। ग्राम अनन्तपुर निवासी राम निहोर ने अपने प्रार्थना पत्र में बताया कि लेखपाल एवं राजस्व निरीक्षक द्वारा पैमाइश में गलत रिपोर्ट लगाई गयी है। मण्डलायुक्त ने इन सभी प्रकरणों के मामले में उपजिलाधिकारी को निर्देशित किया कि जन समस्याओं के निस्तारण में पूरी गंभीरता दिखाई जाय।
उन्होंने कहा कि समस्या का निस्तारण तभी माना जायेगा जब निस्तारण गुणवत्तापूर्ण हो तथा शिकायतकर्ता भी निस्तारण के प्रति संतुष्ट हों।
इस अवसर पर डीआईजी विजय भूषण, जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक रवि शंकर छवि ने भी फरियादियों से उनकी समस्यायें सुनीं तथा सम्बन्धित अधिकारियों को निस्तारण हेतु उचित दिशा निर्देश दिया। सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर विधायक आलम बदी आजमी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रविन्द्र कुमार, जिला विकास अधिकारी रवि शंकर राय, परियोजना निदेशक डीडी शुक्ला, उपजिलाधिकारी बागीश कुमार शुक्ला, क्षेत्राधिकारी पुलिस मुहम्मद अजमल खाॅं सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।