शाहजहाँपुर – साइकिल से इधर-उधर सरपट दौड़ लगाकर निःस्वार्थ भाव से क्या इंसान, क्या जानवर सभी की मदद कर जान बचाने वाला यह शख्स उन चंद समाज सेवी संस्थाओं के लिये नजीर बन कर उन्हे आईना दिखा रहा है जो सिर्फ मीडिया की सुर्खियां बटोरकर महज स्वांग रच समाज को गुमराह करने में लगे है।
लोधीपुर निवासी सलमान को असल जिदंगी में भाईजान कहा जाये तो अतिश्योक्ति नही होनी चाहिये। रियल लाइफ के अपने शहर का यह हीरो रील लाइफ के किसी फिल्मी हीरो से कम नही है। रील लाइफ की तर्ज पर ही यह देसी भाईजान भी बिना भेदभाव के गरीबो, मजलूमों, निराश्रित तथा बेजुबान जानवरों की मदद ही नहीं करता बल्कि चोटिल अवस्था में इलाज कराकर उनकी जान भी बचाता है। इतना ही नही पॉलीथीन के इस्तेमाल को रोकने के लिये वह सड़को पर घूमकर लोगो को गीता और कुरान की कसमें भी खिला चुके है। समाजसेवी सलमान क्रांन्तिकारियों की प्रतिमाओं पर रंगरोहन कराने हेतु धरने पर भी बैठ चुके है।
एक सवाल का जबाव देकर सलमान कहते हैं कि समाज सेवा के पीछे उनका कोई निहित स्वार्थ नही है। किसी की जान बचाना उन्हें अच्छा लगता है। वह किसी राजनैतिक पार्टियों के विरोध में नही है लेकिन छोटे-छोटे मुद्दों पर बडे़ आन्दोलन करने वाले जनप्रिय नेता भी यदि इसी तरह जनसेवा में जुट जाये तो यकीनन उनका यह प्रयास सफल रहेगा और अपने शहर की गंगा जमुनी तहजीव को और मजबूती मिलेगी। सलमान को उनके उत्कृष्ठ कार्यों से प्रभावित होकर कई संस्थायें उन्हें सम्मानित भी कर चुकी है। वह कहते हैं कि – ’मैं ये नहीं कहता कि लोग मुझे जाने, बशर्ते मेरे काम को जाना जाये।
– शाहजहांपुर से अंकित कुमार शर्मा