समाजहित मे विशेष योगदान देने मे अहम भूमिका निभाने वाली सोमा श्रीवास्तव हुईं सम्मानित

वाराणसी-लंका क्षेत्र के सामनेघाट पटेल नगर मे राष्ट्रीय कायस्थ विचार मंच के जिलाध्यक्ष सुबास श्रीवास्तव के आवास पर समाजहित मे विशेष योगदान को लेकर एक दिवसीय विचार-विमर्श संगोष्ठी का आयोजन शुक्रवार को किया गया।राष्ट्रीय कायस्थ विचार मंच के कार्यकर्ताओ द्वारा समाजहित मे किस तरह गरीब.असहाय लोगो का मदद करना चाहिये उसके बारे मे लोगो को जिलाध्यक्ष सुबास श्रीवास्तव ने गोष्टी के दौरान उपस्थित लोगो को समझाया और किसी भी कठिन परेशानी मे कैसे लोगो को मदद करनी होगी जिससे उनकी समस्या का समाधान हो पायेगा इसके बारे मे भी लोगो को जागरूक किया गया।वही मंच के उपाध्यक्ष विनोद चंद्र श्रीवास्तव ने उपस्थित लोगो को बताया की किस तरह लोगो को जागरूक हम लोगो को घर-घर.गाँव-गाँव जाकर समाजहित जैसे समाज विकास.देश विकास व शिक्षा की अलख जगानी होगी जिससे समाज मे अशिक्षित लोग शिक्षित हो सके व अपना कार्य वह खुद कर सके किसी के आगे हमारे-आपके समाज को झुकना न पड़े इस तरह के तमाम मुद्दे पर गहन विचार विमर्श किया गया साथ ही अपने इस राष्ट्रीय कायस्थ विचार मंच के माध्यम से अपना और समाज के विकास मे योगदान देने हेतु तौर तरीका का विशेष अध्ययन कराया गया।वही मंच के राष्ट्रीय सचिव सोमा श्रीवास्तव ने बताया की हम सभी लोगो को समाजहित मे कम से कम दो घंटे नित्य समय देना चाहिये जिससे समाज मे विकास हो सके लोग आत्मनिर्भर बन सके लोग जागरूक जब तक नहीँ होंगे देश की विकास नहीँ हो सकती है लोग जब जागरूक आत्मनिर्भर होंगे तभी देश की विकास होगी।वही राष्ट्रीय कायस्थ विचार मंच के जिलाध्यक्ष सुबास श्रीवास्तव ने समाज के हित सोचने और उनके लिये किये गये योगदान के लिये मंच के राष्ट्रीय सचिव सोमा श्रीवास्तव को गोष्टी के दौरान अंग वस्त्र.पुष्प गुच्छ सहित माल्यार्पण कर सम्मानित किये।सोमा श्रीवास्तव ने इसका श्रेय सभी कार्यकर्ता व पदाधिकारियों को दी और कही की यह सब सबके सहयोग से हुआ है मै अपने कर्तव्यों का पालन समाजहित मे नियम से करती आयी हूँ और आगे भी निरंतर करती रहूंगी।इस गोष्ठी के आयोजन मे गाजियाबद से चलकर आये वीपी श्रीवास्तव का मंच ने माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किये श्री श्रीवास्तव ने भी मंच का अभिवादन स्वीकार किया।इस कार्यक्रम मे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनोद चंद्र श्रीवास्तव.सीनियर वाइस प्रेसिडेंट यूपी इकाई सोमा श्रीवास्तव राष्ट्रीय सचिव तथा वीपी श्रीवास्तव राष्ट्रीय संयोजक एवं संस्थापक राष्ट्रीय कायस्थ विचार मंच के साथ-साथ सैकडों चित्रांस भाई शामिल रहे।

रिपोर्ट-:शिव कुमार श्रीवात्सव जंसा वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।