मुज़फ्फरनगर।आज प्रमुख समाजसेवी कुवंर देवराज पंवार द्वारा जिला कारागार, मुजफ्फरनगर में यथाशीघ्र संचालित होने जा रही लाईब्रेरी हेतु धार्मिक, शिक्षाप्रद, सांस्कृतिक, ज्ञानप्रद, अध्यात्मिक, मोटिवेशनल आदि से सम्बन्धित पुस्तकें प्रदान की गयी है। इस मौके पर श्री नादिर राणा, श्री सुनील ढ़ाका, श्री सुजीत कुमार, डा0 राजकुमार आदि मौजूद रहे। इस अवसर पर जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा ने प्रमुख समाजसेवी कुवंर देवराज पंवार का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि हमारा एवं अन्य समाजिक संस्थाओं का मूल उद्देष्य यही होता है कि कारागार में निरूद्ध बंदियों का सही मार्गदर्शन किया जाये, जिसमें धार्मिक पुस्तकें आदि सहयोगी होगी। इस अवसर पर मुख्य रूप से श्री सुरेन्द्र मोहन सिंह, श्री कैलाश नारायण शुक्ला, मेघा राजपूत एवं अन्य कारागार स्टाफ उपस्थित रहा।
– सहारनपुर से सुनील चौधरी