आजमगढ़ – विधानसभा क्षेत्र अतरौलिया के किसान बालिका इंटर कॉलेज रानीपुर में समाजवादी पार्टी द्वारा आयोजित प्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि अहमद हसन नेता प्रतिपक्ष विधान परिषद उत्तर प्रदेश रहे। अहमद हसन ने देश व प्रदेश की सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि वर्तमान सरकार केवल धर्म व जाति की राजनीति करना जानती है। बेलगाम मंहगाई के चलते किसान व मजदूर को दो वक्त की रोटी जुटा पाना मुश्किल हो गया है। बढ़ते अपराध पर चिंता जताते हुए कहा कि इस सरकार में भ्रष्टाचार का बोलबाला है। विशिष्ट अतिथि नागेंद्र सिंह पटेल सांसद फूलपुर इलाहाबाद ने कहा की इस सरकार ने झूठ बोलकर जनता को गुमराह करने काम किया भारत के प्रधानमंत्री भोली भाली जनता को ठगने का काम कर रहे है। आज जनता जान चुकी हैं आने वाले लोकसभा चुनाव सूद समेत हिसाब चुकता करेगी। अध्यक्षता कर रहे पूर्व मंत्री बलराम यादव ने बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि बूथ स्तर के कार्यकर्ता लोकसभा चुनाव का रणनीति तय करते हैं इनके निरंतर परिश्रम से ही लोकसभा व विधानसभा का चुनाव लड़ा जाता है इसलिए हम सभी बूथ कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन करते हैं कि वह अपने बूथ के मतदाता सूची में अधिक से अधिक नाम बढ़ाकर आने वाले चुनाव की रणनीति तय करेंगें। विशिष्ट प्रवक्ता क्षेत्रीय विधायक डॉ0 संग्राम यादव ने देश व प्रदेश की सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि जिसने राम तक को नहीं छोड़ा। वह आज हिंदू-मुस्लिम को आपस में लड़ा कर हम लोगों को बांटने का काम कर रहा है। हमें अब एकजुट होकर मिशन 2019 को हासिल करना है। जिससे अखिलेश यादव को देश का प्रधानमंत्री बनाया जा सके। वक्ता के क्रम में पूर्व मंत्री वसीम अहमद मंत्री जी, राम आसरे विश्वकर्मा, जयप्रकाष, दामोदर, सुबाषचन्द्र जायसवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष मीरा यादव, डा0 नरेंद्र यादव, नफीस अहमद विधायक, श्यामबहादुर यादव, अखिलेष यादव, हवलदार यादव जिलाध्यक्ष, विजय यादव ब्लाक प्रमुख, कल्पनाथ पासवान, बेचई सरोज, आलमबदी, राकेष यादव, रामआसरे, हरिप्रसाद दूबे, महेन्द्र यादव प्रमुख, चन्द्रषेखर यादव प्रमुख, अमित सिंह, उदयराज यादव, लालचन्द वर्मा, षिवनरायन यादव, श्रवण यादव, प्रदीप यादव, संतोष यादव, दिलीप यादव, रिंकू यादव, प्रमोद सिंह, बजरंगी राजभर, प्रदीप श्रीवास्तव, धर्मेन्द्र सिंह, मनोज यादव, अनिल यादव सहित अनेक कार्यकर्तागण मौजूद रहे।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़