आजमगढ़- समाजवादी पार्टी की लालगंज विधानसभा के बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का शुभारम्भ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सपा राष्ट्रीय महासचिव पूर्व मंत्री बलराम यादव व समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने समाजवादी गान के साथ किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री बलराम यादव ने कहा कि लोकतांत्रिक समाजवाद में निर्वाचित व्यक्ति होता है चाहे वह प्रधान,चेयरमैन,विधायक, मुख्यमंत्री,प्रधानमंत्री हो उसे जनता बटन दबाकर बनाती है। बूथ जिताने वाले की कोई अनदेखी नहीं कर सकता है। उन्होंने कहा कि की आज आय का अंतर एक व दस का होना चाहिए लेकिन पूंजीपतियों और आम आदमी के बीच कई करोड़ के अंतर देखे जाते हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव के पहले भाजपा ने एक आदेश किया कि मुसलमान,हरिजन,यादव, को छोड़ो और अन्य को जोड़ो ऐसी शक्तियों से हमें लड़ना है। कार्यकतार्ओं को संबोधित करते हुए कहा कि आपको जो दायित्व मिला है उसका निर्वहन करें देश के लोकतंत्र पर खतरा है, आज हमसे अधिक बीजेपी के लोग ही अपने को ठगा महसूस कर रहे हैं । कायकर्ताओं को सचेत किया की मतदाता सूची को ध्यानपूर्वक से देखना है, इन पार्टियों ने तो मध्य प्रदेश में 54 लाख लोगों को मतदाता सूची से नाम कटवा दिया था। कार्यक्रम को पूर्व सांसद रामकृष्ण यादव , सपा जिलाध्यक्ष हवलदार यादव,पूर्व विधायक वसीम अहमद,पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह यादव,विधायक कल्पना सरोज, सहित अन्य ने कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा लालगंज अध्यक्ष राजनारायण यादव व संचालन हरी प्रसाद दुबे ने किया। इस अवसर पर पवन यादव, शरद यादव,अवधेश यादव,चंदन सिंह,आशा यादव,रामसूरत यादव, रामाश्रय यादव,सूर्यनाथ यादव,कन्हैया यादव , गुलाब यादव , जेपी यादव सहित हजारों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़