फरीदपुर, बरेली। जनपद के थाना फरीदपुर क्षेत्र मे भारतीय किसान मजदूर यूनियन (राष्ट्रवादी) ने प्रदेश उपाध्यक्ष एवं मंडल प्रभारी के नेतृत्व मे नायब तहसीलदार फरीदपुर को सौंपे ज्ञापन मे क्षेत्र की समस्याओं के बारे में अवगत कराया। नायब तहसीलदार ने ज्ञापन को उच्चाधिकारियों तक पहुंचान का आश्वासन दिया है। मंडल प्रभारी करण सिंह यादव ने बताया कि पितांबरपुर रेलवे फाटक पर सर्विस लेन न होने से निर्माणाधीन ओवरब्रिज के बाद रास्ता बाधित हो गया है। बुखारा रोड स्थित पेट्रोल पंप के पास घरों के ऊपर से गुजरती हाईटेंशन लाइन ग्रामीणों के जीवन को खतरे मे डाल रही है। विरासत दर्ज कराने में हो रही खींचतान और अधिकारियों की लापरवाही ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है। किसानों ने चेतावनी दी कि समस्या हल नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन सौंपने वालों में राम सिंह लोधी, हरवीर सिंह, सतीश सिंह, कुमार मौर्य, अरविंद कुमार, शिव प्रसाद, लालाराम, सुमित, अतर सिंह, विनोद और दृगपाल आदि रहे।।
बरेली से कपिल यादव