बिहार: समस्तीपुर जिले में स्वच्छ भारत अभियान को आगे बढ़ाते हुए सदर अस्पताल के उपाधिक्षक ए० एन० साहि के नृतित्व में स्वच्छ भारत अभियान, डायलेसिस सेंटर बी० बरुन के द्वारा समस्तीपुर सदर अस्त्पताल मे स्वच्छ अभियान चलाया गया। जिसका अध्यक्षता डायलेसीस बी० बरुन समस्तीपुर सदर अस्पताल के मैनेजर चंदन शरण ने किया। जिसमे सदर अस्तपताल के सभी कर्मियो ने बढ़ चढ़ के भाग लिया। इस अभियान का उद्देश्य है “स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत” हो यही गान्धी जी का सपना हो साकार के नारे के साथ साफ-सफाई किया। वहीँ आम जनों से भी अपील किया, आस पास साफ-सफाई बनाये रखे ताकी बिमारी से बच सके। इस मौके पर उपाधिक्षक ए० एन० साहि, डायलेसिस के मैनेजर चन्दन शरण, डायलेसिस कर्मी टेक्नीसीयंन मनिष कुमार, अजय कुमार, शम्भु कुमार, विजय कुमार, अभिषेक कुमार इत्यादि लोग मौजुद थे।
रिपोर्टर: आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरोचीफ- समस्ततिपुर- बिहार