बिहार: समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर प्रखंड के चोरा टभका पंचायत अन्तर्गत वार्ड 2 में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत नल जल योजना का विधिवत शिलान्यास स्थानीय मुखिया सुलेखा कुमारी व वार्ड सदस्य ने संयुक्त रूप से भूमि पूजन कर रविवार को किया। शिलान्यास कार्यक्रम के ठीक बाद संबोधित करते हुए मुखिया ने आम जनता की निगरानी में बेहतर ढंग से काम कराने की अपील की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी और जन कल्याणकारी योजनाओं के तहत पंचायत में क्रमवार स्वच्छ पेयजल मुहैया कराया जाएगा। इसके लिए उन्होंने युद्ध स्तर पर काम करने की आवश्यकता है। साथ ही पंचायत के चहुंमुखी विकास के लिए जन सहयोग की आवश्यकता पर भी उन्होंने बल दिया। मुखिया ने समूचे पंचायत में नियमित जलापूर्ति के लिए चयनित स्थल पर नल जल योजना के शिलान्यास उपरांत काम पूरा करने के बाद आम जनता को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराए जा सकेने की बातें कही। मौके पर वार्ड सदस्य रानी देवी, इंदु देवी, महादेवी देवी, माकपा नेता महेश कुमार, विजय सिंह, धर्मेंद्र कुमार, रंधीर राम, मंतोष कुमार, बबलू कुमार, देव कुमार, विकाश कुमार समेत दर्जनों लोग थे।
-नसीम रब्बानी पटना बिहार
समस्तीपुर जिले के चोरा टभका पंचायत में हुआ नल जल योजना का शिलान्यास
