आजमगढ़- मार्टिनगंज तहसील मुख्यालय पर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आए दिन मरीजों के आने पर डॉक्टर ना मिलने बाहर से दवा लिखने के लिए कर हंगामा होता है । शुक्रवार को सुबह दुर्घटना में घायल दो मरीजों के पहुंचने पर स्वास्थ्य केन्द्र पर डाक्टर मिलने पर ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया ।
तहसील मुख्यालय पर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर सरकार द्वारा मरीजों के इलाज के लिए समुचित व्यवस्था की गई है लेकिन डॉक्टर एवं स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही के चलते आए दिन हंगामा होता रहता है ।शुक्रवार को सुबह दीदारगंज थाना क्षेत्र के बनगांव निवासी मुंशी राजभर 90 वर्ष दुर्घटना में घायल हो गए साथ में दीपक पुत्र रघुनाथ राजभर के सिर पर हंसिया गिर जाने से सर में चोट लग गई दोनों लोग घायलावस्था में 8:00 बजे स्वास्थ्य केन्द्र पर पहुंच गये ।लेकिन मौके पर कोई डॉक्टर उपलब्ध नहीं था मरीजों के साथ आए परिजन हंगामा करने लगे तब जाकर 9:30 बजे करीब डॉक्टर मौके पर पहुंच गए और मरीजों का इलाज शुरू हुआ इलाज के उपरांत टीटी सहित तमाम दवाएं बाहर से लिखे जाने को लेकर मरीजों के परिजनों द्वारा डॉक्टर से पूछा कि अंदर से दवा नहीं मिलती उपस्थित डॉक्टर ने कहा कि ज्यादा बोलोगे तो रिफर कर दिये जाओगे ।इस मरीजों के परिजनों द्वारा बाहर से दवा ली गई ।और इसकी शिकायत परिजनों द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी से करने का प्रयास किया गया लेकिन उनका मोबाइल नहीं लगा इस पर परिजनों ने अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर परवेज अख्तर से बात कर अपनी शिकायत दर्ज कराई डिप्टी सीएमओ के कारवाई के आश्वासन पर मरीज के परिजनों ने हंगामा बंद किया ।इस अवसर पर मनप्रीत राजभर राहुल राजभर नितेश राजभर कमलेश राजभर सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
रिपोर्ट- राकेश वर्मा आज़मगढ़