सफाई कर्मचारी लगा रहे उत्तर प्रदेश सरकार को चूना: आम जनता परेशान

सीतापुर/बिसवां- केंद्र सरकार के साथ प्रदेश सरकार जहां साफ सफाई के प्रति स्वच्छ भारत अभियान के तहत लोगों को जागरूक करते हुए करोड़ों, अरबों रुपए खर्च कर आम जनता को संक्रमण से उत्पन्न गंभीर बीमारियों से बचाव किया जा सके और स्वच्छ बाहर की स्थापना की जा सके । इसकी हकीकत को जानने के लिए विकास खंड बिसवां के अन्तर्गत ग्राम पंचायत कल्हापुर मजरा इसेपुर में जहां सफाई व्यवस्था की खुलकर धज्जियां उड़ाई जा रही है । इस ग्राम में कुल जनसंख्या लगभग 400 है। जहां पर दो सफाई कर्मचारी तैनात हैं लेकिन दोनों कर्मचारी महीनों तक गावं में नहीं आते यहां तक कुछ लोग स्वयं अपने अपने घर के सामने बनी नालियों को साफ करते हैं । गांव में दोनों सफाई कर्मचारी महीने में एक दो बार आकर खुद सफाई न करके दिहाड़ी पर रखे मजदूर से सफाई करवाते हैं तथा नालियों से निकलने वाला कूड़ा, मलबा रोड के किनारे डालकर चले जाते हैं फिर वही कूड़ा नाली व सड़कों पर बिखरा पड़ा रहता है । गांव के ही लाल जी, सुनील कुमार, पप्पू, जय कुमार, मोती लाल, कमलेश, प्रेम, रामदास, अमर सिंह ने बताया कि प्रतिदिन सफाई न होने से गांव की नालियों में पानी का जलभराव बना रहता है जिससे इस समय बारिश के मौसम से संक्रमण फैलने का अंदेशा बना रहता है और नालियों में जलभराव से मच्छर व कीड़े आदि पनप रहे हैं जो गंभीर समस्या है । ग्रामीणों यह भी बताया किकी कई बार शिकायत ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी तथा सहायक विकास अधिकारी बिसवां को भी की जा चुकी है लेकिन अभी तक इन दोनों सफाई कर्मचारियों पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है। वर्तमान समय में देश में कोरो ना वायरस का प्रकोप जारी है शासन व प्रशासन इस वायरस से बचाव संबंधी लोगो को जागरूक करते हुए साफ सफाई पर विशेष ध्यान देकर अपील कर रही है और बारिश के मौसम को देखते हुए संचारी रोगों की रोकथाम के लिए नए नए दिशा निर्देश जारी कर रही है परन्तु जिम्मेदार अधिकारी ग्रामीण क्षेत्र की सफाई व्यवस्था की मॉनिटरिंग न कर सफाई कर्मियों के हौसले बंद कर रही है जिस कारण सफाई कर्मी अपनी मनमानी से बाज नहीं आ रहे हैं । जिससे ग्रामीण जनता का विभाग की इस अनदेखी से व्यापक रोष व्याप्त है ।

-रामकिशोर अवस्थी,सीतापुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *