सफाईकर्मियों ने डीपीआरओ पर लगाया गाली देने का आरोप: किया चक्का जाम

पिंडरा/वाराणसी- पिंडरा विकास खण्ड के सफाईकर्मी शनिवार को डीपीआरओ के ऊपर अपशब्दों का प्रयोग करने व गाली देने का आरोप लगाते हुए सड़क पर आ गए। जिसके चलते आधे घंटे तक उक्त मार्ग पर आवागमन बाधित रहा। एसडीएम के समझाने पर सफाईकर्मी शांत हुए।
बताया जाता है कि पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को देखते हुए बाबतपुर से लगायत वाराणसी तक की साफ सफाई की जा रही है। उसी क्रम में शनिवार को अपराह्न में डीपीआरओ शाश्वत आनन्द सिंह पहुँचे और सड़क के किनारे खड़े 4- 5 सफाईकर्मीयो को डांट पिलाते हुए अपशब्दों का प्रयोग किया और कार्यवाही की धमकी दी।जिससे नाराज पिंडरा ब्लॉक के अलावा अन्य ब्लॉक के भी कर्मी सड़क पर आ गए और डीपीआरओ के खिलाफ नारेबाजी करते हुए वाराणसी- जौनपुर मार्ग को आधे घंटे से अधिक समय तक जाम कर दिया। उस दौरान मौके पर उपस्थित एडीओ पंचायत वीरेंद्र मिश्रा ने उन्हें समझाने की कोशिश की लेकिन कोई सफलता नही मिली। उसके बाद पहुचे एसडीएम डॉ एन एन यादव ने सफाईकर्मियों को समझा बुझाकर सड़क पर हटाया।तब जाकर आवागमन सामान्य हो पाया। सफाईकर्मियों का आरोप था कि छुट्टी के समय भी तीन दिनों से सफाई कार्य मे लगे हुए हैं । उसके बाद भी डीपीआरओ द्वारा गाली दी जा रही है। हम लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे।सफाई कर्मियों ने डीपीआरओ के ऊपर भ्रष्टता का भी आरोप लगाया।वही डीपीआरओ के खिलाफ तहरीर देने का निर्णय लिया।
बाबतपुर स्थित चन्द्रिका मां मन्दिर पर एसडीएम संग हुई आधे घंटे की वार्ता के बाद डीपीआरओ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराए जाने के आश्वशन पर शांत हुए और सफाई करने का निर्णय लिया।
इस बाबत एसडीएम ने बताया कि सफाईकर्मियों ने आधे घंटे तक रास्ता आक्रोश में जाम किया था।जिन्हें शांत करा दिया गया।

रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय मण्डल कॉर्डिनेटर वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *