बहराइच – समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के जन्मदिन के अवसर पर सपा कार्यकर्ताओं द्वारा उनकी लंबी आयु और यशस्वी जीवन के लिए हवन एवं महामृत्युंजय मंत्र का जाप करवाया गया । इस अवसर पर सपा जिला उपाध्यक्ष देवेश चंद्र मिश्रा मजनू, छात्र नेता शैलेश सिंह शैलू, अनुज मिश्रा, चंदन गुप्ता, विशाल पांडे आदि मौजूद रहे । लोहिया से अखिलेश अभियान के जिला संयोजक डॉ विकास दीप वर्मा ने बताया कि अखिलेश यादव के 45 वें जन्मदिन के अवसर पर यह निर्णय लिया गया कि उनका जन्मोत्सव 45 दिन मनाया जाएगा, जिसके अंतर्गत हवन, भंडारा, स्वास्थ्य शिविर, रक्तदान शिविर, कवि सम्मेलन, वृक्षारोपण आदि कार्यक्रम करवाए जाएंगे, सह संयोजक शैलेश सिंह शैलू ने बताया कि इस 45 दिनों में छात्रसंघ पदाधिकारी सम्मान समारोह, किसान संवाद, विचार गोष्ठी, जागरूकता अभियान, आदि कार्यक्रम भी आयोजित होंगे । अभियान के अन्य सदस्य दीपक चौरसिया, प्रीतम सिंह, मिथिलेश यादव आदि सहयोग करेंगे ।