सपा प्रत्याशी सुल्तान बेग ने किया दर्जन भर गांवों में जनसंपर्क

मीरगंज, बरेली। समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुल्तान बेग के समर्थन मे दिन-प्रतिदिन जनता का काफिला बढ़ता नजर आ रहा है। मीरगंज विधानसभा के लोगों के अनुसार प्रदेश में अखिलेश यादव की लहर नजर आ रही है। मीरगंज के लोगों का कहना है कि सुल्तान बेग 2022 के चुनाव में भारी मतों से विजई होंगे। लोगों ने कहा कि सुल्तान बेग की लहर देख अन्य पार्टी के कार्यकर्ता भी सुल्तान बेग का हाथ थाम रहे है। जब से सपा ने पूर्व विधायक सुल्तान बेग को अपना उम्मीदवार बनाया है तब से विधानसभा मे एक तरफा माहौल दिखाई दे रहा है। दिन प्रतिदिन सुल्तान बेग के साथ प्रत्येक वर्ग के लोगों का अपार समर्थन देखने को मिल रहा है। लोगों का कहना है सुल्तान बेग हमारे सुख दुख में हमेशा साथ खड़े रहते है। हर संभव मदद करने करने के लिए तैयार रहते है। वही विधानसभा उपाध्यक्ष मोहम्मद असलम, पूर्व नगर अध्यक्ष अब्दुल सलाम शास्त्री व मुन्ने बेग ने गांवों में जाकर तूफानी जनसंपर्क किया। क्षेत्र के गांव जाफरपुर, बिलसा, मलसा खेड़ा, बूची, बसई, बैरमनगर, दुनका आदि गांव में जाकर ग्राम प्रधानों व लोगों से वोटों की अपील की। उधर सुल्तान बेग का काफिला देहात क्षेत्र मे लोगों से जमकर जनसंपर्क किया। काफिले मे फहीम बेग, अमन बेग, अकरम, रिजवान, अफसर खान, आवेश खान, रिजवान बेग, अरबाज बेग, गोपेश यादव, ठाकुर अमित सिंह आदि लोग मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *