सपा जिलाध्यक्ष ने पीड़ित परिवार को दी एक लाख की आर्थिक मदद

भदोही- समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष मो.आरिफ सिद्दीकी के नेतृत्व में सपाई गोपीगंज के फूल बाग स्थित स्व.रामजी मिश्रा के आवास पर पहुंचे जहां ज़िला इकाई की तरफ से उनके परिवार को एक लाख रुपये का आर्थिक मदद की गई साथ ही अन्य सहयोग का भी वादा किया गया। बताते चले कि पिछले दिनों गोपीगंज के आदर्श कोतवाली के हवालात में फूल बाग निवासी रामजी मिश्रा की मौत हो गयी थी। रामजी मिश्रा की मौत के बाद परिवार के सामने भरण पोषण की समस्या उत्पन्न हो गई जिसको देखते हुए शुक्रवार को समाजवादी पार्टी की एक टीम जिलाध्यक्ष मो.आरिफ सिद्दीकी के नेतृत्व में मृतक के आवास पर पहुंची। इस दौरान सपा जिलाध्यक्ष ने मृतक की पत्नी व बच्चो को सांत्वना दी। कहा कि पार्टी इस दु:ख की घड़ी में रामजी मिश्र के परिवार के साथ खड़ी है। उन्होंने मृतक के पत्नी को एक लाख रुपया नगद की आर्थिक मदद की और कहा कि इसके अतिरिक्त जो भी आवश्यकताएँ होगी उसे हर संभव पूरा किया जाएगा। वहीं श्री सिद्दीकी ने कहा कि जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है तब से अराजकता का माहौल है। प्रतिदिन लूट हत्या डकैती छिनैती आदि की आपराधिक घटनाएं बढ़ गयी है। छात्राएं प्रतिदिन छेड़खानी की शिकार हो रही है। बलात्कार की घटनाएं भी बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस अभिरक्षा में भी व्यक्ति याब सुरक्षित नही रहा। रामजी मिश्र की मौत इसकी नज़ीर है। योगी सरकार प्रदेश की कानून व्यवस्था को सुधारने में अक्षम साबित हो रहे है। हालात अगर ऐसे रहे तो अपराधी सड़को पर खुले आम तांडव मचाएंगे। और योगी की पुलिस सिर्फ देखती रहेगी। श्री सिद्दकी ने कहा कि भाजपा न गुंडा राज न भ्रष्टाचार का नारा देकर सरकार में आई थी लेकिन दुर्भाग्य की प्रदेश में गुंडा राज और भ्रष्टाचार चरम पर है। उन्होंने कहा कि पूर्व के अखिलेश यादव की सरकार के समय गुंडा माफिया प्रदेश को छोड़ कर भाग गए थे जो योगी सरकार बनने के बाद पुनः वापस चले आए। भ्रष्टाचार का दीमक सभी विभागों में ऐसा लग गया है कि बगैर सुविधा शुल्क दिए कोई काम नही हो रहा। कहा कि अखिलेश सरकार में कानून व्यवस्था का राज था लेकिन योगी सरकार में तो अराजकता का बोल बाला है। इस मौके पर पूर्व मंत्री रामकिशोर बिंद, पूर्व विधायक मधुबाला पासी, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रदीप यादव,ओमप्रकाश यादव, विकास यादव, दीना यादव, हिर्दय नारायण प्रजापति, मुन्ना खां, नंदलाल पांडेय, धर्मराज मिश्रा, नांहक यादव, कन्हैया लाल मौर्य, डॉ. केएल यादव, अमित यादव, आदि मौजूद रहे।
– पत्रकार आफताब अंसारी भदोही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।