सपा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के विरोध में राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा

*समाजवादी पार्टी के प्रदेश व्यापी आंदोलन के तहत सपा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के विरोध में राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा
*सपा जिलाध्यक्ष चो रुद्रसेन के नेतृत्व में भारी भीड़ मौजूद रही
*15 सूत्रीय ज्ञापन में प्रदेश सरकार पर कबीर के इलाज में भी लापरवाही बरतने का आरोप कहा कोरोना मरीजों को नहीं मिल रहा है इलाज
सहारनपुर- अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत सपा के सैकड़ों कार्यकर्ता बाईपास स्थित रोड से तहसील मुख्यालय पर प्रदेश सरकार के विरोध में नारेबाजी करते हुए तहसील मुख्यालय पहुंचे जहां पर उन्होंने राज्यपाल को संबोधित 15 सूत्री ज्ञापन एसडीएम हिमांशु नागपाल को सौंपा
इस मौके पर सपा के जिलाध्यक्ष चौधरी रूद्र सेन ने कहा कि प्रदेश सरकार हर वर्ग के लिए फेल साबित हो चुकी है कोरोना में एक और जहां अस्पतालों में समुचित इलाज नहीं मिल रहा है वही विपक्ष की आवाज को दबाने का काम किया जा रहा है यदि कोई भी व्यक्ति कोई भी पक्ष का नेता प्रदेश सरकार के विरोध में आवाज उठाता है तो उसको उसको झूठे मुकदमे में फंसाया जा रहा है इतना ही नहीं सरकारी महकमों में लूट कसोट चरम पर है ऐसे में समाज का हर वर्ग इस तानाशाही सरकार से परेशान आ चुका है उन्होंने सपा कार्यकर्ताओं से इस संघर्ष में शामिल होने के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वर्ष 2022 तक यह संघर्ष जारी रहेगा
इस मौके पर दर्जा प्राप्त पूर्व राज्यमंत्री शगुफ्ता खान पूर्व चेयरमैन खालिद खान प्रधान अशोक शर्मा दिनेश कुमार चौधरी रामपाल सिंह रंधॉल सिंह विजय कुमार सुरेश पाल यशपाल सिंह नगर पालिका पूर्व सभासद शबाना सिद्दीकी जीशान राव समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

– सहारनपुर से मन्थन चौधरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।