सपा के राष्ट्रीय महासचिव ने भाजपा पर लगाये आरोप

आजमगढ़ – समाजवादी पार्टी ने भाजपा सरकार द्वारा जनता को भ्रमित करने और धोखा देने का आरोप लगाया है। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव, पूर्व मंत्री बलराम यादव ने चौदह जुलाई को जनपद में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के प्रस्तावित शिलान्यास के सम्बन्ध में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री उस परियोजना का शिलान्यास करने जा रहे हैं, जिसकी परिकल्पना पूर्व मुख्यमंत्री एवं स0पा0मुखिया अखिलेश यादव की सरकार में हुई थी और जिसकी जमीन लगभग तीन चौथाई ली जा चुकी है। श्री यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान जनता से जो भी वायदा किया था सब खोखले साबित हुए हैं और अब हड़बड़ी में अखिलेश यादव की सरकार के जमाने में शुरू किये गये विकास कार्यां पर अपने नाम का शिलापट्ट लगाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि भा0ज0पा0 के झूठ का पर्दाफास गांव-गांव में करें। जनसभा तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को एक्सप्रेस-वे परियोजना के लिए आभार प्रकट करने के लिए हुई।
जनसभा में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव ने कहा कि जब से केन्द्र में भाजपा सरकार आयी है किसान, नौजवान, छात्र, व्यापारी, महिला सभी तबका परेशान है। करोड़ों नौकरी देने का वायदा करने वाले प्रधानमंत्री अब शिक्षित बेरोजगारों को पकौड़ा बेचने की सलाह दे रहे हैं। महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार, छेड़छाड़, बलात्कार की घटनाओं की बाढ़ आ गई है। पिछली समाजवादी सरकार के शुरू किये गये कामों को अपना बताने वाली केन्द्र और प्रदेश की भाजपा सरकार ने एक भी विकास कार्य नहीं किया, बल्कि पिछली अखिलेश सरकार द्वारा शुरू की गई जनहित की योजनाओं को बंद करे दिया।
स0पा0जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने अपने सम्बोधन में कहा कि जनता को धोखा देने की भाजपा नेताओं की हर साजिश को स0पा0कार्यकर्ता बेनकाब करेंगे। श्री यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी के जमाने में एक भी विकास परियोजना नहीं शुरू की गई। पूर्ववर्ती अखिलेश सरकार के विकास माडल की नकल करके प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने साबित कर दिया कि प्रदेश के विकास की सोच केवल अखिलेश यादव के पास है। श्री यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने चुनाव के दौरान जनता को बड़े-बड़े सपने दिखाये थे। कालेधन को विदेशों से लाकर हर भारतीय के खाते में पन्द्रह लाख भेजने का वायदा किया था, जबकि केन्द्र सरकार के लाख दावों के बावजूद कालाधन दिन-दूना रात चौगुना बढा है। स0पा0अध्यक्ष श्री यादव ने भाजपा नेताओं पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए कहा कि जिस पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का स0पा0मुखिया अखिलेश यादव ने शिलान्यास करके आधा काम भी पूरा कर दिया था, उस परियोजना का पुनः शिलान्यास के नाम पर कई करोड़ रूपया जनता की गाढ़ी कमाई लुटाया जा रहा है। उन्होंने चौदह जुलाई को प्रधानमंत्री के प्रस्तावित शिलान्यास कार्यक्रम को जनता के साथ धोखा करार दिया है।
धरना स्थल पर उमड़ी कार्यकर्ताओं की भीड़ रह-रह कर समाजवादी पार्टी-अखिलेश यादव जिन्दाबाद के नारे लगा रही थी। इस अवसर विधान परिषद सदस्य राकेश कुमार यादव, विधायकगण आलमबदी आजमी, डा0संग्राम यादव, नफीस अहमद, कल्पनाथ पासवान, रामआसरे विश्वकर्मा, बेचई सरोज, बृजलाल सोनकर, श्यामबहादुर सिंह यादव, वसीम अहमद, श्यामनरायन यादव, पूर्व सांसद नन्दकिशोर यादव, महासचिव हरिप्रसाद दूबे, रामदर्शन यादव, अखिलेश यादव, डा0हरिराम सिंह यादव, हरिश्चन्द्र यादव, शोभनाथ यादव, रामदरश यादव, हंसराज यादव, दामोदर प्रजापति, नसीम अहमद, रामआसरे चौहान, अशोक यादव, राजनरायन यादव, लालमनि राजभर, सुनीता सिंह, प्रेमा यादव, आशा यादव, डा0कैलाश यादव ,चन्द्रशेखर यादव, गुड्डी देवी, मीरा, महाप्रधान रामानुज सिंह, शिवनरायन सिंह, महेन्द्र यादव, शिवमूरत यादव, तेजबहादुर यादव, शिवसागर यादव, राजेश यादव, शैलेन्द्र यादव, रामप्रवेश यादव, चन्द्रजीत यादव, सूर्यभान यादव, वेदप्रकाश यादव, अमीत यादव, गुलाबचंद चौहान, संतलाल विश्वकर्मा, उमेंश यादव, वीरेन्द्र यादव, बुझारत यादव चन्द्रशेखर यादव, किशोर यादव आदि उपस्थित थे।

रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *