सपा कार्यालय पर मनाई गयी समाजवाद के प्रहरी डा0 राममनोहर लोहिया की पुण्यतिथि

आजमगढ़- समाजवाद के प्रहरी डा0 राममनोहर लोहिया की पुण्यतिथि कलेक्ट्री कचहरी स्थित सपा कार्यालय पर मनाई गयी। पार्टी पदाधिकारियों ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस अवसर पर आयोजित गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए जयराम पटेल ने कहा कि डा0 राममनोहर लोहिया जी ने पूरे दुनिया में समाजवाद की बात कही और गरीबों की आवाज बुलन्द की। सदस्य जिला पंचायत राजाराम सोनकर ने कहा कि समाजवादी साथियों को स्व0 लोहिया जी के विचारों को पढ़ना चाहिए और उनकी नीतियों पर कार्य करना चाहिए। वक्ताओं में श्रीमती प्रेमा यादव, शिवसागर यादव, भजुराम पटेल ने अपनी बात स्व0 लोहिया जी के जीवन पर रखी। कार्यक्रम की अध्यक्षता निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष लालमनि राजभर व संचालन निवर्तमान जिला महासचिव हरिप्रसाद दूबे ने किया। गोष्ठी में शोभनाथ यादव, मिर्जा मसूद बेग, द्रौपदी पाण्डेय, किरन श्रीवास्तव, माया देवी, रामप्रकाश सोनकर, केदार, रिंकू यादव, पवन, संतोष, विपुल राय, इसरार अहमद, सोहराब अहमद, सोहराब आलम, मेराज, जोरार खान, इन्द्रजीत यादव आदि उपस्थित थे।

रिपोर्टर:-राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *