भरण-पोषण की जिम्मेदारी के बाद विधायक ने सीता को कराया उपचार के लिए प्राइवेट अस्पताल में भर्ती

बरेली- सिटी श्मशान में जमीन में दबे घड़े में बंद मिली नवजात बच्ची जिसको विधायक ने सीता नाम दिया है उस नवजात को उपचार के लिए विधायक ने बरेली जिला अस्पताल से निकलबाकर शहर के प्रसिद्ध बाल रोग विशेषज्ञ डॉ रवि खन्ना रामपुर गार्डन बरेली के यहां एडमिट करवाया।

विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल ने स्वमं मौके पर पहुंचकर डॉक्टरो से बात करी इसके बाद डॉक्टरो अपनी पूरी टीम के साथ तुरन्त बच्ची का इलाज शुरू कर दिया । बता दें कि इस नवजात बच्ची की शिक्षा और भरण-पोषण की जिम्मेदारी विधायक ने ली है । आज अपनी जिम्मेदारी को विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल ने निभाया ही नही बल्कि समाज को एक नई राह भी दिखाई ।विधायक राजेश मिश्रा के इस काम आज शहर में सराहना की जा रही है बुद्धिजीवियों का मानना है कि विधायक जी के इस निर्णय से समाज के लोगों को प्रेरणा मिलेगी कि अच्छे कार्यो का निर्णय जल्द लेना चाहिए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।