बरेली। छात्रा की दरिंदगी के बाद नृशंस हत्या को लेकर हर तरफ गम और गुस्सा है। छात्रा को श्रद्धांजलि देने के लिए बुधवार को समाजवादी पार्टी के फ्रंटल संगठन युवजन सभा और छात्र सभा के पदाधिकारियों ने पटेल चौक पर कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी। वही दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने व छात्रों को न्याय दिलाने की मांग की। आगे कहा कि आज की योगी सरकार में न तो महिलाएं सुरक्षित है। न छात्र सुरक्षित है न छात्राएं सुरक्षित हैं और न किसान सुरक्षित है। लगातार छेड़खानी बलात्कार लूट जैसी घटनाएं होती रहती है। पीलीभीत में हुई घटना को लेकर युवजन सभा और छात्र सभा के पदाधिकारियों ने कैंडल मार्च निकाला और पीड़ित छात्रा के घर वालों को न्याय देने की गुहार की। इस मौके पर समाजवादी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष गजेंद्र कुर्मी, समाजवादी छात्र सभा के जिलाध्यक्ष मुकेश यादव, जिला महासचिव प्रशांत यादव, जिला उपाध्यक्ष अमानत अली गद्दी, उपाध्यक्ष प्रशांत यादव, राजवीर मौर्य, अविनाश मिश्रा, शिवम राणा, आदित्य भारती, उमेश यादव, अमित पटेल, रॉकी, सचिन, हरिकेश पटेल, नितिन, दीपक यादव, अमरीश यादव, प्रिंस गुर्जर, श्यामवीर, जावेद खान, विवेक शर्मा, सुशील, आरेंद्र आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव