सतपुली में इलेक्ट्रो ऐक्यूपंचर थेरैपी का निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

उत्तराखंड/सतपुली । नगर पंचायत सतपुली के अन्तर्गत कोटद्वार रोड स्तिथ डंगवाल होटल में शिवा क्लीनिक एण्ड आयुष हेल्थ सेण्टर देहरादून के तत्वाधान व सामाजिक कार्यकर्ता जगदम्बा डंगवाल के सहयोग से निशुल्क इलेक्ट्रो ऐक्यूपंचर थेरैपी शिविर का आयोजन किया गया ।
निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में डॉ डी डी गोदियाल के नेतृत्व में डॉ अनुपम पाठक व डॉ अनुराग दुबे की टीम द्वारा एडवांस इलेक्ट्रो ऐक्यूपंचर के माध्यम से लगभग पचास मरीजो का थेरैपी द्वारा उपचार किया गया । जिसमें नसों, स्लिप डिक्स, कमर व घुटनो का दर्द, रीड की हड्डी के सम्बंधित मरीजो का आधुनिकइलेक्ट्रो ऐक्यूपंचर मशीन के माध्यम से उपचार किया गया ।
सामाजिक कार्यकर्ता विजेंद्र सिंह ने कहा कि सतपुली में इस प्रकार के आयोजन सराहनीय है इसके लिए डॉ गोदियाल का आभार इस थेरैपी के माध्यम से हम ऐलोपैथिक दवाइयों से बच सकते है ।
– पौड़ी से इन्द्रजीत सिंह असवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *