पौड़ी गढ़वाल/ सतपुली- मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र तहसील सतपुली के अंतर्गत संयुक्त चिकित्सालय सतपुली में डॉ मौर्य की स्थायी नियुक्ति सहित पैथोलॉजी लैब,एक्स रे, अल्ट्रसाउंड मशीन प्रसूति गृह इमरजेंसी वार्ड व 108 सेवा उपलब्ध न होने के कारण स्थानीय जनता ने अपना रोष व्यक्त करते हुए आज से अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन शुरू कर दिया है । इस आंदोलन को गति देने के लिए गैर राजनैतिक संगठन का निर्माण किया गया जिसका नाम नयारघाटी विकास समिति रखा गया । जिसमे महिपाल सिंह रावत को अध्यक्ष व प्रेम सिंह रावत जी को उपाध्यक्ष व संरक्षक मंडल में थामेश्वेर कुकरेती, प्रताप सिंह,मेहरबान मियां, रणधीर सिंह व अन्य कार्यकारिणी बनायीं गयी । क्षेत्रीय जनता मुख्य बाजार से रैली निकलते हुए जनगीत व मुख्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी करते हुए तहसील परिसर में पहुचे और क्रमिक अनशन शुरू कर दिया। क्रमिक अनशन के पहले दिन अभिषेक नेगी, थामेश्वर कुकरेती,विकास रावत अनशन पर बैठे । धरना स्थल पर जगदीश बिष्ट,प्रियदर्शन नेगी,अरविन्द रावत, अमन,रविन्द्र सिंह, कृष्णा बौठियाल,डबल मियां,मनीष खुगशाल स्वतंत्र,धर्मेंद्र,पूरण जेरवाण,विजेंद्र सिंह,तोताराम,पुष्पेन्द्र राणा आदि मौजूद रहे।
– पौड़ी से इन्द्रजीत सिंह असवाल की रिपोर्ट