बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। बुधवार की रात सड़क हादसे मे गंभीर घायल युवक की इलाज के दौरान बरेली के एक निजी अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा है। मौत की सूचना से घर में कोहराम मच गया है। जानकारी के अनुसार थाना मीरगंज के गांव दियोसास निवासी 25 वर्षीय वीरेंद्र गंगवार बुधवार शाम को बाइक के द्वारा अपनी बहन के घर गांव फरीदापुर किसी काम से जा रहे थे। फतेहगंज पश्चिमी-भोजीपुरा रोड पर गांव सफरी के पास अज्ञात वाहन की जोरदार टक्कर से वह बाइक समेत खाई मे गिर गए। सीने मे गहरी चोट लगने से वह गंभीर घायल हो गए। काफी समय तक खाई मे पड़े रहने के बाद किसी ग्रामीण के द्वारा उनको देखकर उनके मोबाइल से दी गई। सूचना पर पहुंचे परिजन उनको उठाकर बरेली के एक निजी अस्पताल में ले गए। जहां इलाज के दौरान देर रात उनकी मौत हो गई। जिससे घर मे कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची फतेहगंज पुलिस ने निजी अस्पताल पहुंचकर पंचनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम को भेजा है। मृतक वीरेन्द्र गंगवार की शादी दो वर्ष पहले स्थानीय थाना के गांव कुरतरा निवासी राजरानी से हुई थी। दोनो से कोई बच्चा नही हुआ था। वह अपनें दोनो भाईयो में छोटे थे। पत्नी राजरानी रोते रोते-रोते बार बार बेसुध हो रही है।।
बरेली से कपिल यादव