अमेठी (फुरसतगंज )- रायबरेली-सुल्तानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर दोपहर 12 बजे बजे फुरसतगंज थाना क्षेत्र के नहरकोठी चौराहा के पास में एक मोटरसाइकिल सड़क के किनारे खड़े ट्रक में चारपाई लोड करते समय चारपाई सड़क पर आकर गिरने से मोटर साईकिल टकरा गई। इस टक्कर में मोटर साइकिल पर सवार दो लोगों में चालक को गंभीर चोटें आई हैं ।
बताया जाता है कि इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी के निकट रायबरेली की ओर जा रही एक ट्रक सड़क के किनारे खड़ी थी। इसी दौरान रायबरेली की ही ओर जा रहे मोटरसाइकिल सवार पर ट्रक से चारपाई गिरने के कारण संतुलन विगड़ गया । उस पर सवार दोनो लोग सड़क पर गिर गए। सिंहपुर तिलोई निवासी विनय कुमार शुक्ला एडवोकेट
मोटर साईकिल चालक के पैर में गंभीर चोटें आई है ।
सन्त प्रसाद मौर्य संवाददाता अमेठी