शामली – शामली के मेरठ-करनाल हाईवे पर हुआ भीषण सड़क हादसा। वैष्णो देवी से मेरठ लौट रही 13 श्रद्धालुओं से भरी स्कार्पियो गाड़ी डिवाइडर तोड़ एक ट्रक से टकराई।
जानकारी के अनुसार टक्कर से उसमे सवार 6 श्रद्धालुओं की मौत हो गयी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची 7 घायलो को गंभीर अवस्था मे हायर सेंटर में भर्ती किया गया। बताया जा रहा है कि ड्राइवर को नींद की झपकी आने के कारण हादसा होने की उम्मीद जताई जा रही है। मरने वालों में 4 महिलाएं व एक बच्चा औऱ एक युवक शामिल है।मृतक मेरठ के मोदीनपुरम के है निवासी है।थाना झिझाना क्षेत्र के गांव लक्ष्मणपुरा में हुआ हादसा।
-शामली से राहुल शर्मा की रिपोर्ट