•जलभराव की समस्या से जूझ रहा केदार नगर बाजार
•व्यापारियों ने प्रदर्शन कर जल्द सड़क न बनाए जाने पर उग्र प्रदर्शन की चेतावनी दी
अंबेडकरनगर,ब्यूरो- इब्राहिमपुर थाना अंतर्गत इल्तिफातगंज टू अकबरपुर मार्ग जलभराव की समस्या से जूझ रहा है। जिसे लेकर बापू जय राम वर्मा स्मारक इंटर कॉलेज नाऊसंडा केदार नगर के व्यापारियों ने सड़क जाम कर व्यापारी रामनयन प्रजापति के नेतृत्व में जोरदार प्रदर्शन किया। व्यापारियों ने एक सुर से सड़क चौड़ी के साथ दोनों तरफ नाला बनाए जाने की मांग की। कहां की सकरी सड़क के कारण आए दिन दुर्घटना होती है। इसके साथ ही दोनों तरफ नाली न बनने के कारण पानी का जलभराव बना रहता है। कहा कि जिससे काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। प्रदर्शन को संबोधित करते हुए फूलचंद वर्मा ने कहा कि यह मार्ग 50 हजार की आबादी को जिला मुख्यालय को जोड़ता है। इसके साथ ही जिला मुख्यालय को जाने के लिए मुख्य मार्ग ग्रामीणों का यही है। इसके बावजूद भी शासन और प्रशासन इस सड़क को दुरुस्त करने को लेकर कोई सुध नहीं ले रही है प्रदेश की योगी सरकार कि लोक निर्माण मंत्री केशव प्रसाद मौर्य सिर्फ हवा-हवाई बयान बाजी करते हैं। जिस की जीती जागती तस्वीर यह मार्ग है। इन दिनों सड़क पर जलभराव की समस्या बाजार में बनी हुई है। मुख्यालय से जोड़ने वाली सड़क इन दिनों गड्ढों में तब्दील है। सड़क के गड्ढे में गिरकर आए दिन छात्र छात्राओं के साथ राहगीर चोटिल हो रहे हैं। शासन व प्रशासन इस मांग को लेकर उदासीन बना हुआ है। गौरतलब है कि मंगलवार की शाम सड़क पर जलभराव की समस्या को लेकर व्यापारियों का सब्र का बांध टूट गया। व्यापारी के साथ ग्रामीणों ने सड़क पर उतरकर जोरदार। प्रदर्शनकारियों ने कहां की सड़क के दोनों तरफ पटरी ना होने के कारण जहां पैदल यात्रियों को इन दिनों कीचड़ में घुस कर आना जाना हो रहा है। वही सड़क के दोनों तरफ जलभराव होने के कारण कई गंभीर बीमारियां अपना प्रकोप फैला रही हैं। इसे लेकर कई बार शिकायत की गई लेकिन जिला प्रशासन से लेकर जनप्रतिनिधि ने समस्या के निराकरण को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाए। ज्ञात हो कि इन दिनों भारी वर्षा होने के कारण जय राम वर्मा बापू स्मारक इंटर कॉलेज से लेकर डाडी महमूदपुर तक इन दिनों जलभराव की समस्या उत्पन्न है। सड़क के दोनों तरफ जलभराव होने के कारण राहगीरों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं केदार नगर बाजार के साथ इब्राहिमपुर थाना के सामने जलभराव होने के कारण पूरी तरह जनमानस को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। यही नहीं जय राम वर्मा बापू स्मारक इंटर कॉलेज नाऊसांडा कॉलेज के छात्र छात्राओं को जलभराव की समस्या से जूझना पड़ रहा है। इसके साथ ही छात्र छात्राओं को आने-जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। प्रदर्शनकारियों ने सड़क को जल्द बनाए जाने की मांग की। इस मौके पर प्रमुख रुप से शमशेर, ओम प्रकाश प्रजापति, अविनाश गुप्ता, कृष्ण कुमार, राम कोमल, कल्लू प्रजापति, नवीन प्रजापति आदि मौजूद रहे।
– अखण्ड प्रताप सिंह,ब्यूरो अम्बेडकरनगर।