सड़क दुर्घटना मे अशोक की मौत हो जाने के बाद विधवा महिला खा रही थी दर दर की ठोकर

वाराणसी-आराजी लाईन विकास खण्ड के ढोलापुर गाँव के रहने वाले अशोक श्रीवास्तव 48 वर्ष की विगत सन 2005 मे लहरतारा पुल के पास सड़क दुर्घटना मे मौत हो गयी थी।परिवार मे अकेले ही वह जिम्मेदार व्यक्ति थे उनकी मौत हो जाने के बाद उनकी सारी जिम्मदारी पत्नी सुनीता श्रीवास्तव पर आ गयी।मौत हो जाने के बाद घर परिवार मे आफत की पहाड़ टूट पड़ी तब से लेकर आज तक सुनीता अपने 6 बेटियों व 1 बेटे का जीवन बसर कच्चे खपरैल के घर मे कर रही है सुनीता को पीएम आवास योजना का लाभ भी नही मिल पा रहा वहाँ के निवर्तमान दो पूर्व ग्राम प्रधान व वर्तमान ग्राम प्रधान कोई भी इस विधवा महिला के आवास के लिये उचित नही समझा।इस गरीबी की मार झेल रही विधवा महिला सुनीता श्रीवास्तव के घर बुधवार को कायस्थ एकता समिति की प्रदेश अध्यक्ष श्री मति सोमा श्रीवास्तव जाकर जहाँ अपनी सम्वेदना प्रगट की और प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र मे बेटियों का बुरा हाल होना व ग्राम प्रधान जनप्रतिनिधियों के होते हुये भी एक भी आवास न बनना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुये केन्द्र सरकार से माँग की की पीडित परिवार को बीस लाख रुपये की सहायता राशि तत्काल प्रधानमंत्री राहत कोष से दी जाय।सोमा श्रीवास्तव ने कायस्थ एकता समिति के सदस्यों संग रोहनिया विधानसभा के अन्तर्गत ढोलापुर गाँव पहुँचकर पीडित परिवार को ढाढस बधाया।जिला प्रशासन द्वारा घटना का अब तक कोई संज्ञान न लेने पर आश्चर्य के साथ उप जिलाधिकारी राजातालाब ईशा दुहन से वार्तालाप कर सम्पूर्ण मदद दिलाने का पीडित परिवार को आश्वासन दिया।इस अवसर पर प्रिया श्रीवास्तव.समाजसेवी विजय कुमार.जितेन्द्र अग्रहरि.देवेन्द्र कुमार पटेल.विकास श्रीवास्तव सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
-संवाददाता-एस के श्रीवास्तव विकास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *