•दूरसंचार विभाग का ठेकेदार सड़क के किनारे गड्ढा खोद हुआ चंपत नहीं ले रहा कोई अधिकारी इसकी खोज ख़बर
•आखिर किस बड़ी घटना का इंतजार कर रहा जिला प्रशासन
अम्बेडकरनगर,ब्यूरो- टांडा ब्लॉक अंतर्गत सड़कों की पटरी के किनारे टेलीफोन के केबल डालने को लेकर गड्ढा खोद दिया गया। जिसे पाटने को लेकर ठेकेदार सुध नहीं ले रहा है। जिसके कारण रोजाना गड्ढे में गिरकर लोग चोटिल हो रहे हैं। इसके बावजूद भी आला अधिकारी ठेकेदार की मनमानी को संज्ञान में नहीं ले रहे। गौरतलब है कि टांडा टू माया मार्ग,अकबरपुर से इल्तिफ़ात गंज मार्ग सहित ग्रामीण अंचल के सड़क के पटरी के किनारे टेलीफोन विभाग ने कार्यदाई संस्था द्वारा टेंडर पर केबल बिछाने का कार्य चल रहा है जगह-जगह, दूरसंचार विभाग के केवल डालने को लेकर सड़क के किनारे गड्ढा खोद दिया गया। लेकिन न तो अभी तक केवल डाला गया और ना ही गड्डी को ढका गया। खैर जो भी हो विभागीय लापरवाही किसी बड़ी घटना को दावत दे रहा है। क्योंकि यही हाल रहा तो आने वाले दिनों में निश्चित तौर से बड़ी घटना होना तय है। क्योंकि सड़क के किनारे बड़े-बड़े गड्ढे जगह जगह खोद कर ठेकेदार चंपत हो गया है। जिसके कारण बरसात के मौसम में जगह-जगह गड्ढे में पानी भर गया है। जिस कारण राहगीरों को सड़क पर बड़ी ही सावधानी से चलना पड़ रहा है दिन में लेकिन रात के समय में पटरी से उतरते ही आए दिन लोग चोटिल हो रहे हैं। जबकि इसकी शिकायत आला अधिकारियों से की गई। लेकिन जिले के आला अधिकारी है कि इस मामले को निगल कर ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है। ऐसा लगता है कि आने वाले दिनों में विभागीय अधिकारी बड़ी घटना का इंतजार कर रहे है। जबकि आने वाले 28 जुलाई से कावड़ लेकर जाने वाले भक्त इस गड्ढे में गिरकर चोटिल हो सकते हैं। इसके बावजूद भी कार्यवाही ना करना कई सवालिया निशान खडे कर रहे हैं।
– अखण्ड प्रताप सिंह,ब्यूरो अम्बेडकरनगर